प्रतापगढ़ में छात्र संघ चुनाव में दोनों ही महाविद्यालयों में ABVP ने कब्ज़ा जमा लिया है.
प्रतापगढ़ जिले में प्रतापगढ़ कोलेज और धरियावद कोलेज में छात्र संघ चुनाव हुए हैं. चुनाव में छात्राओं की सुरक्षा से लगाकर सफाई और शिक्षा के मुद्दे अहम थे. आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जो कि एक बजे खत्म हुआ. लेकिन नतीजे घोषित होते होते लंबा वक्त गुजर गया. ऐसे में छात्र बाहर ही इंतज़ार करते रहे. प्रतापगढ़ कोलेज में नतीजा आठ बजे तो धरियावद में नतीजा चार बजे ही घोषित हो गया. प्रतापगढ़ में अध्यक्ष पद पर ABVP के अनिल मीणा ने चुनाव जीता है और उपाध्यक्ष पद पर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के चन्दन कुमार मीणा जीते. संयुक्त सचिव के पद पर ABVP की कृतिका सिसोदिया, और महासचिव के पद पर ABVP के नरेन्द्र लबाना जीते. कुल मिलाकर प्रतापगढ़ कोलेज में उपाध्यक्ष पद को छोड़ कर सभी पदों पर ABVP ने कब्ज़ा जमा लिया है. एक भी सीट पर NSUI का कब्ज़ा नहीं है.
वहीँ धरियावद में अध्यक्ष पद पर ABVP के गिरधारी लाल मीणा ने चुनाव जीता है, वहीँ उपाध्यक्ष पद पर NSUI के विकास कुमार ने जीत हांसिल की. महासचिव NSUI की कांता कुमारी और संयुक्त सचिव ABVP की प्रेमलता बनी. यहाँ ABVP और NSUI ने बराबर कब्ज़ा जमाया है. प्रतापगढ़ कोलेज में 75.33 प्रतिशत और धरियावद में 92.24 प्रतिशत मतदान हुआ था.
राजकीय महाविद्यालय, प्रतापगढ़ ...कौन जीता कौन हारा-
ABVP से -
अध्यक्ष के लिए - अनिल मीणा, (विजयी)
उपाध्यक्ष के लिए - मिथुन डांगी (हारे),
संयुक्त सचिव - कृतिका सिसोदिया (विजयी),
महासचिव- नरेन्द्र लबाना (विजयी)
NSUI से -
अध्यक्ष - रोनक पाटीदार, (हारे)
उपाध्यक्ष - राम सिंह, (हारे)
संयुक्त सचिव - चांदनी साहू, (हारे)
महासचिव - कमलेश मीणा (हारे)
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा से -
अध्यक्ष - गोवर्धन मीणा, (हारे)
उपाध्यक्ष- चंदनकुमार मीणा (जीते)
संयुक्त सचिव - कला, (हारी)
महासचिव- कल्पना (हारी)
राजकीय महाविद्यालय, धरियावद ...कौन जीता कौन हारा-
ABVP से -
अध्यक्ष के लिए - गिरधारी लाल मीणा, (जीते)
उपाध्यक्ष के लिए - प्रभुलाल मीणा, (हारे)
महासचिव - भगवती मेघवाल, (हारे)
संयुक्त सचिव - प्रेमलता मीणा (जीती)
NSUI से -
अध्यक्ष - सुरेश कुमार मीणा , (हारे)
उपाध्यक्ष - विकास कुमार मीणा, (जीते)
महासचिव - कांताकुमारी मीणा, (जीती)
संयुक्त सचिव- भेरूलाल मीणा (हारे)
No comments:
Post a Comment