Wednesday, August 19, 2015

विद्युत निगम कर्मचारी उतरे धरने पर. ग्रेड-पे बढाने की उठी मांग. उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी. कैसे चलेगी व्यवस्था?


प्रतापगढ़ विद्युत निगम के कर्मचारी अब धरने पर उतर आए हैं. विद्युत निगम के इन कर्मचारियों की मांग है कि AEN की सीधी भर्ती बंद की जाए. क्योंकि इस तरह अनुभवहीन लोग AEN की नौकरी करते हैं, और ठीक तरह से काम नहीं कर पाते. साथ ही JEN की पेय-ग्रेड बढाई जाए. इनका कहना है कि एक AEN-JEN को 24 घंटे काम करना होता है. बावजूद इसके उसको थर्ड ग्रेड टीचर के बराबर ग्रेड-पेय दी जाती है. इस तरह उनका जीवन यापन करना भी मुश्किल हो रहा है. कर्मचारियों का साफ़ कहना है की सरकार उनके साथ छलावा कर रही है. और सारी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है. निगम कर्मचारियों ने चेताया है कि इनकी मांग पूरी करने में बिलकुल कोताही न बरते, और इनकी ग्रेड पेय बढाई जाए. नहीं तो मुख्यालय जाकर आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment