Saturday, August 29, 2015

अरनोद में लगता जाम, लोग परेशान! दुकानदारों ने किया सड़कों पर अतिक्रमण. कहाँ है प्रशासन ?


प्रतापगढ़ को मध्यप्रदेश के रतलाम से जोड़ता मार्ग इन दिनों परेशानियों का सबब बना हुआ है. वैसे ही इस रोड पर इतने गड्ढे हैं, ऊपर से अरनोद में लगता लंबा जाम एक बड़ी परेशानी बना हुआ है.

प्रतापगढ़ के अरनोद उपखंड में दाखिल होते ही एक लंबे जाम का सामना करना पड़ता है. यहाँ दुकानदारों ने सामान को बाहर रख अतिक्रमण किया हुआ है. जिस वजह से हर पल यहाँ वाहनों का जाम लगा रहता है, और वाहन चालकों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती है. यहाँ यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कभी किसी पुलिसकर्मी को तैनात नहीं किया गया. यहाँ बे-रोकटोक दुकानदार अतिक्रमण कर बैठे हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों ने कई बार उपखंड अधिकारी को परेशानी से अवगत कराया भी, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई. ऐसे में यहाँ स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, और यातायात व्यवस्था मुहाल पड़ी है.


श्यामलाल प्रजापत, रिपोर्टर, अरनोद 

No comments:

Post a Comment