Monday, August 3, 2015

पुलिस और चोरों की मुठभेड़. नाकाबंदी के दौरान हुई मुठभेड़. पुलिस जीप क्षतिग्रस्त. अँधेरा का फायदा उठा कर अपराधी फरार.




चोरी और फिर पुलिस से भिडंत! प्रतापगढ़ में चोरी की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे देख कर आप दंग रह जाएंगे. पहले चोरों ने प्रतापगढ़ से दो बोलेरो कार चोरी की. इसके बाद नाकाबंदी पर पुलिस से जा भिडे. कैसे? इस रिपोर्ट में देखिए!

प्रतापगढ़ में अपराधियों के हौंसले बुलंद है. इतने कि अब उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं है. प्रतापगढ़ की धमोतर थाना पुलिस हर दिन की तरह नाकाबंदी कर रही थी. नाकाबंदी के दौरान अचानक दो बोलेरो कार अचानक आई और नाकाबंदी तोड़ भाग निकली. पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक को सुचना मिली, तो उन्होंने आगे धोलापानी थाना पुलिस को नाकाबंदी करने के निर्देश दिए. धोलापानी थाने के सामने पुलिस ने नाकाबंदी की. यहाँ नाकाबंदी के लिए बेरिकेट्स के अलावा, एक पुलिस जीप, एक ट्रक और एक बस को रोड पर खडा करवाया गया. नाकाबंदी देख दोनों कार चालक सन्न रह गए. हडबडाहट में उन्होंने पुलिस कर्मियों से भरी एक जीप को टक्कर मार दी और रास्ता साफ़ कर दिया. इस पूरी घटना में पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई. और पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए! खेल यहाँ नहीं रुका, इसके बाद भी पुलिस ने पीछा जारी रखा. रास्ते में पुलिस और चोरों के बीच बिलकुल फ़िल्मी भिडंत हुई. पुलिस ने चलती गाड़ियों पर पत्थरों से हमला किया. चोरों की गाड़ियों के कांच पुलिस ने फोड दिए. चोर अब बेहद डर चुके थे. उन्हें अहसास हो चला था कि पुलिस किसी कीमत पर उन्हें छोड़ने नहीं वाली है. पुलिस से डरके अपराधी दोनों गाड़ियों को जंगल में छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त किया. जानकारी लेने पर पता चला कि यह दोनों गाडियां प्रतापगढ़ से एक दिन पहले चोरी हुई थी. इसमें एक गाडी ग्यासपुर के जवान सिंह की, तो वहीँ दूसरी गाडी प्रतापगढ़ के आबकारी विभाग की लाइसेंसी गाडी थी. दोनों की ओर से प्रकरण प्रतापगढ़ थाने में दर्ज करवाया गया था.


रतन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक : पूरे जिले में विशेष नाकाबंदी कराई थी. नाकाबंदी के दौरान छोटी सादडी और धमोतर के बीच में दो गाडियां बहुत तेज़ी से निकली. नाकाबंदी के दौरान पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर दोनों गाडियां आगे निकली. सख्त नाकाबंदी की तो दो बदमाश गाड़ियों को छोड़ भाग निकले. गाड़ियों को पुलिस ने जब्त किया. दोनों गाडिया चोरी की थी. जैसे ही पता चला कि धमोतर में पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर गाडियां निकली है. तो आगे सख्त नाकाबंदी धोलापानी में कराइ गई. पुलिस जीत, ट्रक भी लगाए. लेकिन जान बुझ कर पुलिस की गाडी के ऊपर गाडी चालने की कोशिश की.



इस तरह की घटनाओं से साफ है कि प्रतापगढ़ में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. वो अपराधी, जिन्हें किसी का खौफ नहीं है. एक ही पखवाड़े में पुलिस पर हमला करने की यह दूसरी घटना सामने आई है. लेकिन पुलिस का साहस भी काबिल-ए-तारीफ़ है. बिना डरे पुलिस ने गाड़ियों का पीछा जारी रखा, यह जानते हुए भी कि उन पर कोई हमला फिर हो सकता है. फ़िलहाल, दोनों गाडियां पुलिस के पास हैं. धोलापानी थाना पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ने, राजकार्य में बढ़ा डालने, पुलिस पर गाडी चढाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है. अपराधी बेख़ौफ़ अपराध कर रहे हैं, और उन पर अंकुश लगाना बेहद ज़रुरी हो चला है. पुलिस अब इन शातिर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

No comments:

Post a Comment