Friday, August 7, 2015

सजगता और निष्पक्षता से संपन्न होंगे चुनाव. कलेक्टर ने जारी किए सख्त आदेश.




जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाला ने पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारियों को नगरपालिका आम चुनाव की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पालना करते हुए स्वतंत्रता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने को कहा.

जिला कलक्टर ने जिला परिषद सभागार में नगरपालिका आम चुनाव के लिए नियुक्त मतदान पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधितकिया। उन्होंने कहा कि इतने निष्पक्ष एवं महत्वपूर्ण कार्य के लिए आपका चयन किया गया है। आप पूरी सजगता वनिष्पक्षता के साथ चुनाव कार्य को अंजाम दें। कलक्टर ने कहा कि वह बेलट यूनिट वकंट्रोल यूनिट को अच्छी तरह से देखकर कार्यप्रणाली समझ लें और किसी भी प्रकार की शंका हो तो समाधान कर लें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार मीणा ने मतदान कर्मियों की योग्यता व कर्मठता को संदेह से परे बताते हुए कहा कि उन्हें चुनाव प्रक्रिया के दौरान केवल निष्पक्ष रहना ही नहीं... बल्कि ऐसा दिखना भी जरूरी है। जनता को इस बात का विश्वास होना चाहिए कि मतदानकर्मी पूरी तरह भेदभावरहित कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मतदानकर्मियों को टीम भावना रखते हुएपुलिसकर्मियों के साथ बेहतर सामंजस्य व स्नेहपूर्ण भाव से कार्य करने को कहा।

No comments:

Post a Comment