प्रतापगढ़ में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज सुबह से ही लोग राखी का पर्व मना रहे हैं. एक तरफ नगरपरिषद बोर्ड वालिमिकी समाज के साथ राखी मना रहा है, तो वहीँ जिला कारागृह में भी राखी मनाई जा रही है.
सुबह नगरपरिषद सभापति वाल्मीकि समाज के बीच राखी मनाने पहुंचे. बोर्ड के पार्षद और सभापति ने सबसे पहले उन्ही के साथ राखी का पर्व मनाने का फैसला किया. वाल्मीकि समाज की कई महिलाओं ने इस पर्व पर पार्षदों और सभापति को राखी बाँध उनसे रक्षा का वचन लिया. प्रतापगढ़ के जिला कारागृह में भी राखी मनाई जा रही है. यहाँ सुरक्षा के लिहाज़ से इंतज़ाम किए गए हैं. अधिकारीयों और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में बहने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बाँध रही है. साथ ही अपने भाइयों से ये वचन ले रही है कि वे दोबारा ऐसा कोई काम ना करें जिससे उन्हें जेल जाना पड़े. यहाँ पहुंची महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को भी राखी बाँधी. जिसके बदले पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को तोहफे भेंट किए. ये पुलिस कर्मी राखी के त्यौहार पर अपने घर नहीं जा सके. ऐसे में ड्यूटी निभाते हुए महिलाओं से राखी बंधवा कर उन्होंने भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया.
बाईट - कमलेश डोशी, सभापति : आज मैं अपने साथी पार्षदों के साथ हरिजन बस्ती में राखी मनाने पहुंचा, जिस बात से गौरव महसूस कर रहा हूँ.
बाईट - मुकेश, जेलर, जिला कारागृह : आज जेल में राखी मनाई जा रही है. रक्षाबंधन का यह त्यौहार है. जेल में सारे इंतजाम किए गए हैं. कैदी वचन दे रहे हैं कि दोबारा ऐसा कोई काम नहीं करेंगे कि जेल आना पड़े.
No comments:
Post a Comment