Tuesday, October 18, 2016

प्रतापगढ़ में व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे ये लूटेरे...लेकिन पकडे गए.

प्रतापगढ़ में सुनसान जंगल में तलवार दिखा कर स्कूटी सवार व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए...दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल व्यापारी प्रवीण जैन स्कूटी लेकर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान झाडिय़ों में छिपे चार बदमाश उसे रोककर---तलवार के बल पर 15 सौ रुपए, सोने की चेन, अंगूठी और स्कूटी छीन कर फरार हो गए। इसके बाद प्रवीण ने पुलिस को सूचना दी। पीडि़त ने बताया कि लुटेरे चार थे और दो मोटरसाइकिलो पर सवार थे। मामला सामने आते ही पुलिस ने नाकाबंदी की। लुटेर दूर से ही पुलिस को देखकर दूसरी तरफ भाग निकले। पीछा करने का यह खेल लगातार चलता रहा...इसी बीच प्रतापगढ़ पुलिस ने बांसवाड़ा पुलिस को सूचना देकर दानपुर इलाके में नाकाबंदी करार्ई। तीन तरफ से अपने को घिरा देख लुटेरे जंगल में भागने लगे। इस पर ग्रामीणों व पुलिस ने पीछा कर दो को गिरफ्तार कर लिया.फ़िलहाल दो गिरफ्त में है, और बाकी दो की तलाश की जा रही है. कार्रवाई के दौरान घबराए लूटेरों ने वाहन जंगल में ही छोड़ दिए, जिस पर पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलें और व्यापारी की स्कूटी ज़ब्त कर ली है.

प्रतापगढ़ में मगरमच्छ आया पानी से बाहर, फिर क्या हुआ? देखिए.

प्रतापगढ़ में मगरमच्छ पानी से बाहर आकर आबादी क्षेत्र में घुस गया और लोगो में अफरा-तफरी मच गई...कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया.

देवगढ़ वन क्षेत्र के आड़ावेला का यह मामला है, जहाँ सुबह एक मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में आकर एक बाड़़े में घुस आया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को दो घंटे की मशक्कत के बाद पकड़कर जाखम बांध में छोड़़ दिया। रेस्क्यू टीम में वन अधिकारी के साथ विभाग के राधेश्याम शर्मा, लेहरूलाल मीणा, सूर्यसिंह समेत कई कर्मचारी शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ के घुसते ही बाड़े में बंधी गाय चिल्लाने लगी, जिसके बाद लोगो को मगरमच्छ के बारे में पता चला.

राम-रावण की सेना में बहस के बाद, रावण को गोलियों से किया छलनी. प्रतापगढ़ के बरोठा में विशेष आयोजन.

प्रतापगढ़ के बरोठा में विशेष आयोजन हुआ. दशहरे के ठीक पांच दिन बाद यहाँ बन्दूक से रावण को छलनी किया गया. लेकिन यह आयोजन थोडा दिलचस्प रहा, रावण को मारने से पहले राम और रावण की सेना में जम कर बहस हुई, और माहौल रोमांच से भर उठा.

रावण दहन को लेकर हर साल देश भर में उत्साह रहता है. लेकिन प्रतापगढ़ जिले के बरोठा में दशहरे के ठीक पांच-छ: दिन बाद एक विशेष आयोजन होता है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. इस बार भी हुआ आयोजन बेहद दिलचस्प रहा. रावण को गोलियों से छलनी किया गया, तो इससे पहले राम-रावण की सेना में खूब बहस हुई.. राम की सेना ने रावण पर तो रावण की सेना ने राम पर बातों ही बातों के खूब तीर बरसाए...

इसके बाद शुरू हुआ रावण को छलनी करने का सिलसिला. बन्दूकों के लाइसेंस धारी मैदान में पहुंचे, और रावण को गोलियों से दागना शुरू किया. कुछ ही देर में रावण को ढेर कर दिया. इस आयोजन में ग्रामीण बड़ी संख्या में शरीक हुए. और पुलिस के भी इंतजाम पुख्ता रहे.
रावण को बन्दूक से छलनी करना और इससे पहले अनोखी बहस होना दिलचस्प होता है. ऐसा करके ग्रामीण हर गम-तकलीफ को भूल जाते हैं. रावण को जलाने के बजाय गोलियों से छलनी कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया जाता है.

प्रतापगढ़ में नाबालिग लड़की से गेंगरोप. पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन दरिंदे.

प्रतापगढ़ पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की के साथ गेंगरेप के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की अपने भाई के साथ घर जा रही थी, तभी दरिंदों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

मामला घंटाली थाना क्षेत्र का है. एक नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दशहरा मेला देखकर अपने मामेरे भाई के साथ घर जा रही थी, रास्ते में करीब आठ लोग शराब पी रहे थे. और उसके भाई को पीटने लगे. एक युवक जबरन उसे उठा कर कहीं ले गया और निर्वस्त्र कर बलात्कार किया, इसके बाद दूसरे ने भी किया...ऐसे कर बेरहमी से उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. मामला सामने आने के बाद एसपी ने भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. और पीपलखूंट DSP जगराम मीणा के नेतृत्व में घंटाली थाना पुलिस ने तीन आरोपियों विक्रम, प्रकाश और निर्मल को गिरफ्तार कर लिया. बाकी अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

Saturday, August 6, 2016

प्रतापगढ़ में भीषण हादसा. गेस रिसाव से किचन में हुआ विस्फोट! परिवार के 5 लोग झुलसे.



प्रतापगढ़ के एक घर में गेस रिसाव से भीषण आग लग गई... किचन में विस्फोट हुआ और परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
हादसा धमोतर थाना क्षेत्र के कुलमीपूरा का है. यहाँ सुबह महिला कीचन में चाय बनाने गई. जैसे ही लाइटर ओन किया, किचन में फैली गेस ने आग पकड़ ली और जोरदार विस्फोट हुआ. हादसे में पति-पत्नी, दो बच्चे और एक बुज़ुर्ग महिला गंभीर रूप से झुलस गए. इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग पीडितो को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहाँ से बुज़ुर्ग महिला को छोड़ बाकी चारों को उदयपुर रेफर कर दिया गया. बताया गया कि रात को उपयोग में लेने के बाद गेस बंद करना भूल गए थे, या टंकी से रिसाव के चलते किचन में ये गेस फ़ैल गई और फिर ये हादसा हो गया.
किचन में काम पूरा होने के बाद सिलेंडर पर गेस जरुर बंद करें और कटी-फटी नालियों को तुरंत रिप्लेस करें...इसके अलावा ये जांच लें कि गेस बंद है या नहीं. ये वो सावधानियां है, जो आपको प्रतिदिन जरुर बरतनी चाहिए.

जिला जेल में कैदी ने पिया एसिड. होने लगी खून की उल्टियां. पहुँचाया अस्पताल.



प्रतापगढ़ जिला जेल में आज एक विचाराधीन कैदी ने एसिड पी लिया...हालत खराब हुई तो जिला अस्पताल से उदयपुर रेफर कर दिया गया.कैदी का नाम रामा मीणा है, जो कि हत्या के एक मामले में विचाराधीन था. कुछ दिनों पहले जेल में ही कैदी ने सफाई का एसिड छिपा कर रख लिया. और आज अचानक शौच करने के बाद एसिड पी लिया. इसके बाद उसे खूब की उल्टियां होने लगी. हालत बेकाबू होने लगी. इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन यहाँ से उदयपुर रेफर कर दिया. अभी कैदी की हालत गंभीर बनी हुई है...कैदी से बातचीत के दौरान उसने आत्महत्या के प्रयास के पीछे का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं किया है.मामले की जांच की जा रही है.

ट्रेक्टर नहीं रोका, तो कर दी हत्या! धरियावद के खूंता में कुछ यही हुआ. लेकिन पकडे गए सभी आरोपी.


प्रतापगढ़ में ट्रेक्टर नहीं रोकने पर एक युवक की पत्थर मार कर हत्या कर दी... मामला धरियावद थाना इलाके के खूंता का है. दो दिन पहले सनसनी खेज तरीके से शव मिलने के मामले में हत्या का खुलासा हुआ है..और पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पोरिया नाम के युवक की लाश दो दिन पहले सुनसान जगह पड़ी मिली थी...मृतक के ससुर अमरा की रिपोर्ट पर थाना धरियावद पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई... टीम द्वारा गोपनीय जानकारियां एकत्रित की गई अरु साइबर सेल इंचार्ज फेलीराम द्वारा जुटाई गई तकनीकी एवं गोपनीय जानकारी से हत्यारे अर्जुन मीणा, श्याम लाल मीणा ,शंभू मीणा, एम्पु मीणा, शंकर मीणा, नारायण मीणा को दिनांक को डिटेन किया गया और इनसे गहन पूछताछ पर हत्या की घटना कारित करना बताया...ये सभी हत्यारे 18 से 21वर्ष के ही है... हुआ यह था कि ये सभी आरोपी नदी में बहती हुई लकड़ियां एकत्रित कर रहे थे और ट्रेक्टर चालक पोरिया को रोकना चाहा तो उसने ट्रक्टर नही रोका. जिस पर सभी आरोपियों ने उसका पीछा किया और पत्थर फेंके. पत्थर की मृतक पोरिया के सिर में चोट लगने से वह नीचे गिर गया और उसकी मृत्यू हो गई.

प्रतापगढ़ स्थाई लोक अदालत ने PWD के दो बड़े अधिकारियो को जारी किए अवमानना के नोटिस! मंदसौर रोड मामला.

प्रतापगढ़ में बदहाल मंदसौर मार्ग पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है... PWD के दो बड़े अधिकारियो पर कोर्ट के आदेश ना मानने की कार्रवाई शुरु हो गई है और कोर्ट ने दोनों अधिकारियो को कोर्ट के आदेश की अवमानना का नोटिस भेज दिया है.

अधिवक्ता रमेश शर्मा के अनुसार प्रतापगढ़ स्थाई लोक अदालत में सेशन जज हेमंत कुमार जैन ने मंदसौर रोड बदहाली के मामले में कोर्ट ने PWD के दो बड़े अधिकारियो को न्यायलय के आदेशों की अवमानना के नोटिस जारी किए है. PWD के चीफ इंजिनियर जी.एल. राव और प्रिंसिपल सेक्रेटरी डी.बी.गुप्ता को ये नोटिस भेजे गए है...दरअसल कल 4 अगस्त तक कोर्ट में दोनों अधिकारियो को पेश होना था. पर वे नहीं हुए...अब 19अगस्त तक कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए गए हैं. कोर्ट के सख्त आदेशो के बावजूद एक माह के अंदर PWDने प्रतापगढ़ जिले के व्यस्ततम मंदसौर मार्ग को ठीक नहीं कराया, ऐसे में पहले ही अवमानना की कार्रवाई चल रही है.एक बार फिर कोर्ट सख्त हो गई है. इस रोड की बदहाली से जन आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. आज की तारीख में, यह जिले का सबसे बड़ा, गंभीर और चर्चित मुद्दा है...

Friday, July 8, 2016

वन विभाग ने वन विस्तार के लिए तैयार किए गए कई पौधे. 2250 हेक्टेयर में होगा पौधारोपण.



प्रतापगढ़ जिले में वन क्षेत्र लगातार घटता जा रहा है. जंगल का दायरा सिमट रहा है. पर इसके समाधान के लिए वन विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं. कई पौधे तैयार किए गए हैं, जिन्हें हजारों हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगाया जाएगा. ऐसा करके वन विभाग वन विस्तार की कवायद कर रहा है.

प्रतापगढ़ जिले को प्रकृति के लिहाज़ से समृद्ध इलाका माना जाता है. साल भर बहने वाले नदी नाले, घने जंगल, झरझर गिरते झरने और तरह-तरह के वन्य जीव यहाँ की शान है. लेकिन अब जंगल का दायरा सिमट रहा है. ऐसे में वन विभाग ने इसके लिए प्रयास भी तेज कर दिए हैं. वन विभाग ने बड़ी संख्या में अलग-अलग पौधे तैयार किए हैं, जिन्हें जिले भर के करीब 2250 हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगाया जाएगा. जिले के 6 फोरेस्ट रेंज में यह काम किया जाएगा. इसके लिए जिले के मुख्य वन अधिकारी उप वन संरक्षक IFS सुगना राम जाट ने सभी क्षेत्रीय वन अधिकारीयों को निर्देश दे दिए हैं. लगभग सभी पौधे तैयार हैं. वर्षा ऋतू इसके लिए सबसे उपयुक्त समय है, ऐसे में वन विभाग ने आज से काम शुरू कर दिया है. जिले में पहले वन क्षेत्र विस्तृत रूप से फैला था, लेकिन वनों में बढ़ी मानवी घुसपैठ से यह कम होता गया. ऐसे में वृक्षारोपण पर ही वन विस्तार की उम्मीद टिकी हुई है. प्लानिंग अच्छी है, पर इस काम को ठीक से अंजाम दिया जाना भी जरुरी है.

Thursday, July 7, 2016

प्रतापगढ़ के जिला कलेक्टर ने पीपलखूंट में किया विभिन्न कार्यों का निरीक्षण. उप वन संरक्षक और विकास अधिकारी रहे साथ.


प्रतापगढ़ में वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना और फॉर वोटर कंसेप्ट के तहत किये गए निर्माण कार्यों का जिला कलेक्टर IAS चंद्रशेखर मूथा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उप वन संरक्षक IFS सुगना राम जाट और इलाके के विकास अधिकारी फ़तेह सिंह भी साथ रहे.


अधिकारीयों ने इस दौर में पीपलखूंट उपखंड के चुली, खाखरी खेडा, कुण्डाल, जामली और पावटी में निरीक्षण किया. यहाँ MPT, छोटे तालाब और अन्य संरचनाओं का निरीक्षण किया गया. देखा गया कि बनाई गई संरचनाओं की क्या स्थिति है, और क्या आने वाले वक्त में लोगो की जरूरत पूरी करने की काबिल हैं भी या नहीं...इस मौके पर जिला कलेक्टर ने वन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की. और आशा जताई कि इस पहल से क्षेत्र के जल स्तर में वृद्धि होगी. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने नाबार्ड के तहत 50 हेक्टेयर में किए गए वृक्षारोपण का भी निरीक्षण किया. और पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की. सारी व्यवस्था माकूल पाए जाने पर कलेक्टर ने ऐसे ही काम करने की उम्मीद जताई... वन विभाग द्वारा भी जल संरक्षण के लिए गाँव-गाँव MPT,छोटे तालाब आदि बनाने का काम करवाया गया है. ताकि बारिश का पानी संचय हो, और जमीन में चार्ज हो.. प्रतापगढ़ पहाड़ी इलाका है, लिहाज़ा पानी टिक नहीं पाता...बह कर चला जाता है. ऐसे में इन छोटे तालाबों और MPT को वरदान माना जाने लगा है.

प्रतापगढ़ की करमदिया नर्सरी में बनाया गया ग्रीन हाउस. विभिन्न किस्म के पौधे किये जा रहे तैयार.




प्रतापगढ़ की करमदिया नर्सरी में में नया ग्रीन हाउस बनाया गया है. इसमें ऐसे पौधे तैयार किए जा रहे हैं जो कम तापमान में पाए जाते हैं. वन विभाग के मुख्य अधिकारी और उप वन संरक्षक सुगना राम जाट का कहना है कि ऐसा करके वे विलुप्ति की कगार पर चल रहे पौधों को डेवेलप कर सकेंगे. इसके बाद इनका वितरण किया जाएगा, कई पौधों को वन क्षेत्र में रोपा जाएगा. ऐसा करने से विलुप्त होती प्रजातियों को संरक्षण मिलेगा साथ ही नए पौधों के साथ आभा में भी निखार आएगा. इस ग्रीन हाउस में कई पौधे तैयार किये जा रहे हैं. ग्रीन हाउस सूरज की रौशनी से पौधों को सिंचित करता है, साथ ही तापमान को भी नियंत्रित रखता है. जिससे पौधे सूरज की रौशनी के साथ साथ कम तापमान में बढ़ सकते हैं. इसमें विभिन्न प्रकार के पौधे तैयार किए जा रहे हैं. ऐसे पौधे भी जो प्रतापगढ़ में पाए नहीं जाते.

प्रतापगढ़ में लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी. पिस्टल लेकर सरेआम घूम रहा था युवक.



प्रतापगढ़ की हथुनिया थाना पुलिस ने लोडेड पिस्टल लेकर सरेआम घूमते एक शख्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है...

हथुनिया थाना पुलिस जाब्ते के साथ नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान एक नौजवान बाइक पर आता नज़र नज़र आया. पुलिस को देख बाइक पलटा कर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया और तलाशी लेने पर कमर के पास डाली हुई लोडेड पिस्टल मिली. पिस्टल में पांच कारतूस भी भरे हुए थे. युवक ने अपना नाम मोहम्मद खान बताया जिसकी उम्र महज़ 20वर्ष है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है, और आरोपी ने यह पिस्टल मंदसौर जिले के ही इमरान खान से लाना बताया है., इसी के साथ हथुनिया थाना पुलिस ने एक अन्य मामले में कुणी के पास आम रोड पर हाकिम बाबर खान नाम के आरोपी को सरेआम धार-धार हथियार लेकर घूमते गिरफ्तार किया है.

प्रतापगढ़ वन विभाग ने वन महोत्सव की तैयारियां की शुरू


प्रतापगढ़ में वन विभाग ने वन महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है. इस साल का यह जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद में मनाया जाएगा.

इसके लिए तैयारियां जोरों पर है. सभी क्षेत्रीय वन अधिकारियो को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. इसी के साथ ही महोत्सव के लिए पौधे भी तैयार किए जा रहे हैं. वन विभाग के उप वन संरक्षक सुगना राम जाट की मानें तो कार्यक्रम में इस साल वे कई नई चीजें करने का प्लान बना रहे हैं. इस कार्यक्रम में आने वाले लोगो को वन क्षेत्र की महत्ता की जानकारी दी जाएगी. अलग-अलग पौधों के महत्त्व के बारे में बताया जाएगा. पर्यावरण संरक्षण के लिहाज़ से किन पौधों को प्राथमिकता के आधार पर उगा सकते हैं, यह जानकारी भी दी जाएगी...औषधीय पौधों के बारे में भी बताया जाएगा. इस महोत्सव से जरिये पेड बचाने और पेड लगाने का सन्देश दिया जाएगा.कार्यक्रम में पूरा जिले का प्रशासनिक अमला साथ रहेगा.

प्रतापगढ़ पुलिस ने डोडा चुरा तस्करी पर की बड़ी कार्रवाई. 18 बोरों में भरा 4क्विंटल से ज्यादा डोडा चुरा जब्त.


प्रतापगढ़ की छोटीसादडी थाना पुलिस ने डोडा चुरा तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 18बोरों में भरा डोडा चुरा जब्त करने की कार्रवाई की है.

छोटीसादडी थाना पुलिस मुखबिर की सुचना पर बड़ी सादडी मार्ग नाकबंदी कर रही थी. इसी दौरान एक पिकअप नाकाबंदी तोड़ भाग निकली. पुलिस ने अपनी जीप से लगातार पिकअप का पीछा जारी रखा. पुलिस से बचते-बचाते पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. आगे के दो व्हील भी बाहर आ गए.. इसके बाद पिकअप चालक और सवार यानि दो आरोपी भाग निकले. पुलिस पहुंची और बड़ी मात्रा में बोरियों में भरे पड़े डोडा चुरा को देख सन्न रह गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डोडा चुरा जब्त किया. इधर पिकअप को ट्रेक्टर में डाल कर थाने लाया गया. वज़न करने पर 414 किलो का डोडा चुरा निकला. कीमत ब्लेक मार्केट में लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है., दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है..,

छोटीसादडी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी...अब पुलिस पूरे गिरोह को तोड़ने की कोशिश में जुट गई है. डोडा चुरा कहाँ का है, और कहाँ ले जाया जा रहा इसकी तफ्तीश जारी है. गाडी नंबर की बुनियाद पर पुलिस आरोपियों तक पहुँच सकती है.

प्रतापगढ़ में दो स्कूलों के मर्ज होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध. प्रशासन ने की समझाइश.



प्रतापगढ़ के पाल मुंगाणा में आज हंगामा और रोड जाम करने जा रहे ग्रामीणों को प्रशासन ने समझाइश कर शांत किया... दो स्कूलों के मर्ज होने का विरोध कर रहे ग्रामीण हाईवे जाम और हंगामे के लिए निकल ही रहे थे, कि प्रशासन ने समझाइश कर मामला शांत करा दिया.

दरअसल जिले के पाल मुंगाणा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और मुंगाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को मर्ज किया जाने का प्रशासनिक प्लान था, जिसके बाद लगातार विरोध चल रहा था. कुछ दिनों पहले भी मर्ज के विरोध में स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्कूल के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन किया था. आज ग्रामीण हंगामा करने जा रहे थे, धरियावद-मुंगाणा मार्ग जाम होना था, भनक लगते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और समझाइश की गई. प्रशासन ने ग्रामीणों की सारी मांगे मानते हुए मर्ज होने से रोक दिया. अब ये दोनों स्कूल अलग-अलग ही रहेंगे , लेकिन पाल मुंगाणा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर कार्याधिकार मुंगाणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल के पास होगा. ग्रामीणों ने मांग पूरी होने के बाद चैन की सांस ली है. समझाइश के दौरान ब्लोक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल शर्मा, पारसोला थाना धिकारी ज्ञान चंद जाट, स्थानीय सरपंच, पूर्व सरपंच और इलाके के वरिष्ट जन मौजूद रहे.
विरोध के पीछे ग्रामीणों का तर्क था कि प्राइमरी कक्षाओ में पढ़ने के लिए पाल मुंगाणा के अभिभावक कई किलोमीटर दूर मुंगाणा में बच्चों को नहीं भेजना चाहते. और आखिर सरकार ने गाँव-गाँव प्राइमरी स्कूल खोले ही इसीलिए हैं ताकि बच्चों को कम से कम प्राइमरी लेवल पर पढ़ने के लिए बाहर ना जाना पड़े... तो ऐसे में स्कूलों को मर्ज किया जाना कहाँ तक सही है?...

कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के अतिक्रमण ने नाक में किया दम. मंडी प्रबंधन ने किया अनिश्चित कालीन बंद का आह्वान.



प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण के मामले में हम आज किसानों से रहा नहीं गया. किसानों के आहवान पर मंडी प्रशासन ने भी व्यापारियों को सबक सिखाने के लिए अन्शिचित काल के लिए मंडी ठप्प कर दी है... इसके बाद अब मंडी पूरी तरह सुनसान हो गई. अनाज की खरीद-फरोख्त का काम बंद कर दिया गया है.

मामला उदयपुर संभाग की सबसे बड़ी प्रतापगढ़ की "अ" श्रेणी की कृषि उपज मंडी का है. जहां पर किसानो के लिए बनाए गए चबूतरों पर व्यापारियों ने अवैध कब्जा कर रखा है. आरोप 13 व्यापारियों पर है जिन्होंने मंडी के चबूतरों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है. किसानों के अनाज की सुरक्षा के लिए इन चबूतरों को बनाया गया था. लेकिन अब यहाँ व्यापारियों का अवैध कब्ज़ा है. किसान यहाँ अनाज लाते तो हैं, पर बारिश में अनाज भीगने की समस्या से दर दर भटकते हैं. किसानों का बेशकीमती अनाज कई बार तो पानी में बह कर चला जाता है. ऐसे में व्यापारियों की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है. प्रशासन ने सभी व्यापारियों को चबूतरे खाली करने के लिए नोटिस जारी किए थे. पर उसका भी कोई असर नहीं हुआ. किसानों ने मंडी प्रशासन से मुलाकात की और मंडी प्रशासन ने बात मानते हुए अनिश्चित काल के लिए मंडी ठप्प कर दी. मंडी तब तक बंद रहेगी जब तक कि व्यापारी चबूतरे खाली नहीं करते.
कृषि उपज मंडी में प्रशासन ने लाखों रूपए खर्च कर कई चबूतरे बनाए थे, ताकि बारिश में किसान अपना माल वहाँ सुरक्षित रख सके. पर व्यापारियों ने यहाँ कब्ज़ा कर लिया है जिस वजह से किसानो के पास माल रखने की जगह नहीं है. अभी मंडी ठप्प रहने से किसान, हमाल और व्यापारी सभी परेशान हो रहे हैं. पर करें भी तो क्या, व्यापारी मानते ही नहीं. इसी बीच कार्रवाई की उम्मीद भी की जा रही है.

Sunday, July 3, 2016

प्रतापगढ़ में 4 नाबालिग ट्रेक्टर ट्रोली के साथ कुए में गिरे. दबे नाबालिगो को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर निकाला बाहर. हालत गंभीर.



प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ एक ट्रेक्टर ट्रोली सीधे कुए में जा गिरी, साथ में चार नाबालिग लड़के भी कुए में दब गए. नाबालिग ही ट्रेक्टर चला रहे थे. सभी को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बाहर निकाला गया.

मामला जले के अरनोद थाना क्षेत्र के वनपूरा का है. जहाँ चार नाबालिग लड़कों समेत एक ट्रेक्टर ट्रोली सड़क किनारे कुए में जा गिरी. सभी लड़के ट्रेक्टर ट्रोली के साथ कुए में दब गए. मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. सुचना पर अरनोद थाना पुलिस थानाधिकारी सुनील टेलर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. इधर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस भी बुलाई गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया.इसके बाद सभी को सीधे जिला चिकित्सालय लाया गया. सभी चारों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. इसमें सभी नाबालिग हैं. एसडीएम दीपेंद्र सिंह भी प्रतापगढ़ पहुंचे हैं. सभी घायलों की हालत काबू से बाहर है इसलिए उन्हें उदयपुर चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है.

प्रतापगढ़ के नए DSP दलपत सिंह भाटी ने किया पदभार ग्रहण. मीडिया से हुए मुखातिब.



प्रतापगढ़ में नए पुलिस DSP दलपत सिंह भाटी ने पदभार ग्रहण किया. इसी के साथ वे सबसे पहले मिडिया से मुखाबित हुए... कहा कि पुलिस संवाद को बेहतर बनाया जाएगा. आम जन में विश्वास और अपराधियों में भय की बात को सार्थक साबित करना, और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इस मौके पर DSP ने बताया कि पहले वे प्रतापगढ़ रह कर जा चुके हैं. कई सालों पहले वे प्रतापगढ़ थानाधिकारी के पद पर थे, तब उन्होंने हार्डकोर अपराधियों पर लगाम लगाने में कामयाबी हांसिल की थी. हाल ही में बतौर DSP प्रमोशन हुआ और फिर उन्हें प्रतापगढ़ भेजा गया. ऐसे में एक बार फिर वे प्रतापगढ़ के हित में काम करने के लिए तैयार हैं. दलपत सिंह भाटी को उनकी चुस्त कार्यशैली, तत्पर कार्रवाई और तेज़ी से काम करने के लिए जाना जाता है. पुलिस कर्मचारियों से अच्छा संवाद रख काम करवाने में भी वे माहिर हैं.

दलपत सिंह भाटी, पुलिस उप अधीक्षक (DSP), प्रतापगढ़ - पुलिस संवाद को बेहतर बनाया जाएगा, आम जन में विश्वास और अपराधियों में भय की बात को सार्थक साबित करना, और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना करना पहली प्राथमिकता होगी...

प्रतापगढ़ में शातिर लूट गेंग से कार और बाइक बरामद. पहले करते थे लूट, फिर मौज-मस्ती में उड़ाते थे पैसे !


प्रतापगढ़ पुलिस ने शातिर लूट गेंग की गिरफ्तारी के बाद लूट के पैसों से खरीदी गई कार और बाइक जब्त कर ली है..इसके अलावा पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी ज़ब्त कर ली है. पूरा मामला धोलापानी थाना इलाके का है. यहाँ सुनसान सड़क पर किसी निजी कंपनी के बाइक सवार दो कर्मचारियों से ये शातिर बदमाश फायरिंग कर 1लाख 65हजार रूपए लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश जारी रखी. कॉल डिटेल और तकनिकी सुचना के आधार पर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि इन्होने लूट के पैसों से कार और बाइक खरीदी है, जिसे पुलिस ने निशानदेही से ज़ब्त करने की कार्रवाई की. सामने आया है कि ये नौजवान लूटेरे मौज-मस्ती के लिए लूट की वारदातें किया करते थे. अब तक ना-जाने कितनी ही वारदातें कर चुके थे. ये आरोपी राजस्थान और मध्यप्रदेश में वारदातें कर चुके हैं. पर अब पुलिस की गिरफ्त में है.

प्रतापगढ़ के पाछली टांडा में बच्चो समेत कई लोगो ने किया प्रदर्शन. घर से बाहर सडक पर उतरे लोग.



प्रतापगढ़ के पाछली टांडा में बच्चो समेत कई लोगो ने बदहाल पेयजल और विद्युत व्यवस्था के खिलाफ जम कर प्रदर्शन और नारेबाजी की है...यहाँ लोग घरों से निकल कर सडक पर उतर आए और जम कर प्रदर्शन किया.

लोगो का आरोप है कि पाछली टांडा में विद्युत व्यवस्था चरमाराई हुई है. ट्रांसफार्मर लंबे समय से खराब पड़ा है. इसके अलावा बार-बार बिजली गुल होने से भी वे परेशान हैं. यहाँ पांच दिन से बिजली बंद है. ऐसे में विद्युत विभाग कुछ कर नहीं रहा. बिन बिजली सारे काम प्रभावित हो रहे हैं और जीना मुहाल हो रहा है. इसके अलावा पानी की भी विकराल समस्या है, पेयजल का संकट भी गहरा रहा है, ऊपर से प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा. बिजली नहीं होने से ग्रामीणों की ट्यूबवेल भी काम नहीं कर रही... ऐसी परिस्थिति में उनके पास प्रदर्शन करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है. इस प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए. हालाँकि इस दौरान समझाइश के लिए प्रशासन का कोई नुमाइंदा नहीं पहुँचा... यह गाँव जिले के धरियावद उपखंड में है.

PWD में कर्मचारियों की कमी से नहीं हो पा रहे काम! कमी नहीं, टोटा झेल रहा विभाग.



प्रतापगढ़ का PWD विभाग कर्मचारियों की कमी नहीं...टोटा झेल रहा है. यहाँ 60% पद खाली पड़े हैं. ऐसे में गुणवत्ता पूर्ण काम करवाने में विभाग परेशानी महसूस कर रहा है.

प्रतापगढ़ का वो विभाग जिस पर शहर और जिले के विकास का ज़िम्मा है, खुद बदहाल है.. बात सार्वजनिक निर्माण विभाग यानि PWD की है, जहाँ कर्मचारियों की कमी से अधिकारी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. यहाँ अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अधीक्षण अभियंता, एक तकनिकी सहायक और दो बाबू के अलावा सारे पद खाली पड़े है...इसके अलावा चार अधिशाषी अभियंता कार्यालयों में सहायक अभियंता, कनिष्ट अभियंता, मंत्रालयिक कर्मचारियों समेत सभी पद खाली हैं. करीब 60% पद खाली हैं. विभाग की मानें तो ऐसी स्थिति में कार्य संपादन और गुणवत्ता पूर्ण काम करवाने में परेशानी होती है. यहाँ लंबे समय से ऐसी ही स्थिति चली आ रही है. पर फिर भी समाधान निकल नहीं रहा. ऐसे में सवाल यह कि सरकार कर्मचारियों की नियुक्ति कर नहीं रही, तो गुणवत्ता पूर्ण और समुचित कार्यों की उम्मीद कैसे की जा सकती है. कर्मचारी नहीं हैं, तो हो रहे निर्माण कार्यों की मोनिटरिंग भी नहीं हो पाती. ऐसे में स्थिति डामाडोल है.

PWD में कर्मचारियों की नियुक्ति बेहद जरुरी है. नहीं तो विभाग ठीक से काम नहीं कर पाएगा. PWD के अधीन होने वाले निर्माण कार्यों पर अक्सर मिलावट खोरी और गुणवत्ता पूर्ण काम ना होने के आरोप लगते आए हैं, कर्मचारियों की कमी भी इसमें वजह कही जा सकती है...

महेश गोयल, अधिशाषी अभियंता, PWD, प्रतापगढ़- अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अधीक्षण अभियंता , एक तकनिकी सहायक और दो बाबू के अलावा सारे पद खाली है...और चार अधिशाषी अभियंताओं के कार्यालय में सहायक अभियंता, कनिष्ट अभियंता, मंत्रालयिक कर्मचारियों समेत सभी पद खाली हैं. करीब 60% पद खाली हैं. कार्य संपादन और गुणवत्ता पूर्ण काम करवाने में परेशानी होती है 

Saturday, July 2, 2016

प्रतापगढ़ में परिवहन मंत्री युनुस खान का आश्वासन साबित हुआ खोखला. अब तक नहीं मिले PWD को 50लाख रूपए.


प्रतापगढ़ में हाल ही में दौरे पर आए परिवहन मंत्री युनुस खान ने बदहाल और विवादित मंदसौर सड़क के सुधार के लिए 50लाख रूपए देने की सार्वजनिक घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा खोखली साबित हुई. अब तक PWD को यह पैसा प्राप्त नहीं हुआ है. और रोड मरम्मत का काम अटका पड़ा है.

प्रतापगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले मंदसौर मार्ग की बदहाली पर लोगो में लंबे समय से रोष है. कई सालों से बदहाल पड़े जिले के इस व्यस्ततम मांग की मरम्मत के लिए परिवहन मंत्री युनुस खान ने मई ने प्रतापगढ़ दौरे पर अधिकारियो को निर्देशित किया था. साथ ही मंच पर सार्वजनीक रूप से विभाग को 50लाख की देने की घोषणा भी की थी. पर यह पैसा आज 2जुलाई तक भी विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में विभाग ने मंत्री के निर्देशन में काम तो शुरू कर दिया, पर ठेकेदार को पैसा दे नहीं पा रहे और काम अटका पड़ा है. विभाग को मंत्री के 50लाख का इंतज़ार है. इस मंदसौर मार्ग की बदहाल पर जिले में लंबे समय से विवाद चल रहा है. कई बार लोगो ने इस मार्ग की मरम्मत से लिए जाम लगाया, धरना दिया, हस्ताक्षर अभियान चलाया. पर कुछ नहीं हुआ. ये मार्ग जिले का व्यस्ततम मार्ग है. अधिकांश व्यापार यहीं से होता है.

यही नहीं, विभाग के अनुसार - मंत्री ने यहाँ तक कहा था कि अग्रिम राशि साधे 3करोड की जरुरत पड़ी तो वो भी अगले एक माह में दिलवा देंगे...पर अभी तो 50 लाख भी नहीं मिले हैं. ऐसे में मंच पर महज़ लोगो के तालियाँ बटोरने के लिए दिए जाने वाले आश्वासन लोगो में अविश्वास की भावना बढा रहे है.

धरियावद का सुभाष पार्क बदहाल. प्रशासन नहीं ले रहा सुध.



प्रतापगढ़ के धरियावद में बदहाल पार्क पर लोगो ने सुधार की मांग की है. यह पार्क शहर की खूबसूरती में चार-चाँद लगाने के लिए बनाया तो गया था, पर अब यह शराबियों का अड्डा बन चुका है.

इस पार्क की रखवाली करने वाला कोई नही है. धरियावद उपखंड प्रशासन द्वारा इस पार्क की सफाई और रखवाली के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. स्थानीय विधायक गोतम लाल मीणा ने भी अभी तक संज्ञान नहीं लिया है. रोज स्थानीय लोग यहाँ आते हैं और खुद साफ़-सफाई करते हैं. ऐसे में लोगो में रोष है. लोगो का कहना है कि पार्क में रात में शराबी मौज करते हैं और ऐसे में महिलाओं का यहाँ से गुजरना खतरे से खाली नहीं होता. इसके अलावा माहौल भी खराब रहता है...ऐसे में शराबियों पर कार्रवाई हो, और पार्क के लिए सुरक्षा गार्ड भी लगाया जाए.

प्रतापगढ़ में यात्रियों से भरी बस और ट्रक की भिडंत. नेशनल हाईवे 113 पर फिर हुआ हादसा.



प्रतापगढ़ में आज यात्रियों से भरी एक निजी बस और ट्रक की भिडंत हो गई. हादसे में आठ लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल पहुँचाया गया.

मामला धोलापानी थाना क्षेत्र के बारा की बावड़ी इलाके का है. यहाँ NH113 पर प्रतापगढ़ से छोटीसादडी जाती एक निजी बस की ट्रक से भिडंत हो गई. हादसे में ट्रक चालक और बस चालक समेत करीब 8लोग घायल हो गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. यात्री बस से उतर गए. इधर 108 एम्बुलेंस पहुंची और सभी पीडितो को छोटीसादडी अस्पताल पहुँचाया. धोलापानी थाना पुलिस टीम भी पहुंची और मामला दर्ज किया गया. प्रतापगढ़ का नेशनल हाईवे 113 विवादित हाईवे बन चूका है. प्रतापगढ़ से छोटीसादडी तक के 45 किलोमीटर के सफर में इस हाईवे पर एक साल में 60से ज्यादा लोगो की मौत हुई है. जो बेहद गंभीर बात है. ऐसे में एक बार फिर हादसा हुआ है... लोग सहमे हुए हैं.

विद्युत विभाग के AEN को किया APO! ग्राहक को कनेक्शन नहीं देने का आरोप. मंत्री समूह के आदेश पर कार्रवाई.


प्रतापगढ़ के विद्युत विभाग में सहायक अभियंता को लापरवाही बरतने पर APO कर दिया गया है.. विद्युत विभाग के आलाधिकारियों ने ग्रामीण सहायक प्रमोद कुमार अभियंता को प्रतापगढ़ जिले से रवानगी दे दी है...गौरतलब है कि हाल में 6 मंत्री जिले के दौरे पर थे,तब किसी गाँव से आए एक शख्स ने शिकायत दी थी कि पैसे जमा कराने के बाद और विभागीय कार्यवाही को पूरा करने के बावजूद उसके घर बिजली कनेक्शन नहीं किया जा रहा. इस पर मंत्री समूह ने AEN के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. विभाग के अनुसार आदेशों की पलना करते हुए अजमेर विद्युत निगम के सचिव प्रशासन ने सहायक अभियंता को APO कर दिया है, प्रतापगढ़ से रवानगी दे दी है...और अन्य अधिकारियो को भी सख्ती से काम करने के निर्देश दिए हैं. आरोपी AEN को अजमेर के जोनल चीफ कार्यालय में लगाया गया है...

धरियावद शहर को दो हाई मास्क लाइट्स की सौगात. विधायक गोतम लाल मीणा ने किया लोकार्पण.


प्रतापगढ़ के धरियावद में विधायक ने कस्बे को दो हाई मास्क लाईट की सौगात दी...विधायक ने दो हाई मास्क लाइट्स का लोकार्पण किया. इस दौरान मौजूद अधिकारियो को विकास में कमी ना आने के निर्देश भी दिए.

लोग कस्बे में हाई मास्क लाईट लगाने की मांग कर रहे थे. विधायक ने मांग पूरी करते हुए प्रशासन के माध्यम से यहाँ लाइट्स लगवाई...विधायक ने दोनों ही लाइट्स का लोकापर्ण किया. इसकी कुल लागत छ: लाख रूपए आई है. इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियो को विधायक ने विकास में कोई कमी ना आने देने के निर्देश दिए. विधायक ने कस्बे के नरसिंह मंदिर से महू महादेव मंदिर तक इसी बजट में डामरी करन सड़क स्वीकृत करने की बात भी कही...मौके पर प्रधान रूपलाल मीणा, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री महेश शर्मा समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

प्रतापगढ़ में भारी पुलिस के बीच गोवंश तस्करी पर कार्रवाई. गोवंश छोड़ भागे तस्कर.





प्रतापगढ़ के छोटीसादडी में एक बार फिर गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया है. 21 गोवंश को मुक्त कराया गया और 3 गोवंश की ट्रक में ही दम घुटने से मौत हो गई...पुलिस के भारी जाप्ते के बीच ट्रक को गौशाला लाया गया , इस दौरान गौरक्षक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

छोटीसादडी थाना इलाके के जालोदिया केलुखेदा इलाके में NH113 के पास यह ट्रक मिट्टी में फसने से रुक गया था, तभी ट्रक में गोवंश के कराहने की आवाज़ सुन एक शख्स से ग्रामवासियों को बुला दिया. इसके बाद गौ-रक्षा दल के लोग भी आ पहुंचे. इन्हें आता देख आरोपी फरार हो गए. छोटीसादडी थाना पुलिस भी पहुंची. लंबे समय तक इस बात पर विवाद चलता रहा कि गोवंश को कौनसी गौशाला ले जाना है. बाद में बारावरदा की गौशाला जाने की बात तय हुई और गोवंश को वहीँ ले जाकर उतारा गया. कुल 21 गोवंश को मुक्त कराया गया और 3 गोवंश की ट्रक में ही दम घुटने से मौत हो गई..एडिशनल एसपी गोपाल मेवाडा, प्रतापगढ़ उपखंड अधिकारी वंदना खोरवाल, छोटीसादडी उपखंड अधिकारी दिनेश मंडोवारा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. छोटीसादडी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गोवंश को राज्य से बाहर ले जाने की सम्भावना है. प्रतापगढ़ गुजरात और मध्यप्रदेश से लगता जिला है. 

जिला कलेक्टर ने की प्रशासन की बेटियों से मुलाकात. बेटियों का जान हाल-चाल.



प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन की ओर से गोद ली हुई बिटिया चन्दा व माया कुमारी से मिलने जिला कलक्टर चन्द्रशेखर मूथा उनके घर पहुंचे। कलक्टर ने लाड़-प्यार व दुलार करते हुए बिटियाओं का हाल-चाल जाना और स्टेशनरी व अन्य सामान भेंट किया।

छोटी बम्बोरी निवासी चंदा और छायण निवासी माया कुमारी और उसके परिजन जिला कलक्टर चन्द्रशेखर मूथा को अपने घर के आंगन में देखकर खुशी से झूम उठे। कलक्टर ने भी उतने ही प्यार से बिटियाओं का दुलार किया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने चन्दा व माया को कपड़े, स्टेशनरी व अन्य सामान दिया। कलक्टर ने गोद ली बिटियाओं से इस साल के परीक्षा परिणाम की जानकारी लेकर भविष्य में भी पूरा मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दोनों बिटियाओं से कहा कि उन्हें कोई भी दिक्कत हो तो वह उनसे आकर मिले।

अध्यापिका सरिता मीणा ने बताया कि चन्दा ने इस साल पांचवीं पास की है। वह कक्षा में तीसरे स्थान पर रही है। टीमरवा आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में उसने प्रथम स्थान हासिल किया है। वह अब आगे की पढ़ाई टीमरवा आवासीय विद्यालय मेंरहकर पूरी करेगी। जिला कलक्टर ने टीमरवा आवासीय विद्यालय की छात्रावास वार्डन यशोदा सोनी को चन्दा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह अब मेरी बिटिया है और इस नाते पूरी जिम्मेदारी है कि उसे कोई तकलीफ नहीं हो। कलक्टर ने बिटियाकी कोचिंग तथा खाने-पीने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। तीज-त्योहार व अन्य मौकों पर छात्रावास से घर भेजें ताकि छोटीबच्चियों को परिजनों की अनुपस्थिति का अहसास नहीं हो। उन्होंने अध्यापिका आरती पण्ड्या को गोद ली हुई बेटियों के अंग्रेजी शिक्षणका खास ध्यान रखने को कहा। इस मौके पर जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी भेंरुलाल मीणा भी जिलाकलक्टर के साथ मौजूद थे।

Friday, June 10, 2016

प्रतापगढ़ में निर्माण के दौरान ढही दिवार. तीन मजदूर दबे. एक की दर्दनाक मौत.


प्रतापगढ़ में मकान निर्माण के दौरान दिवार ढहने से एक महिला समेत तीन मजदूर दबे.... महिला मजदूर की मौत, अन्य दो मजदूर घायल...

हादसा अरनोद थाना इलाके के टांडा में हुआ. यहाँ मकान निर्माण कार्य के दौरान दिवार ढह गई. इसके बाद एक महिला मजदूर कला मीणा की मौत हो गई तो बाकी दो पुरुष मजदूर भी घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अरनोद हॉस्पिटल लाया गया है. दुखद बात यह रही कि महिला श्रमिक को बचाया नहीं जा सका. जांच की जा रही है कि दीवार ढहने की वजह क्या रही...

मजदूरी के दौरान अक्सर श्रमिकों को बिना सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के खतरे में झोक दिया जाता है, जिस पर लगाम लगनी चाहिए..!

प्रतापगढ़ में NDPS कोर्ट का फ़ैसला. दो आरोपियों को 4 साल की सजा. अफीम तस्करी का है मामला.


प्रतापगढ़ में विशिष्ठ न्यायाधीश, एन.डी.पी.एस. अश्विनी विज ने आज अफीम तस्करी के एक मामले में आरोपियों को चार-चार वर्ष का कठोर कारावास एवं 10-10 हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया। विशिष्ठ लोक अभियोजक एन.डी.पी.एस. शिवशंकर भांड ने बताया कि दिनांक 5 जुलाई 2005 को थानाधिकारी प्रतापगढ़ कन्हैयालाल गुर्जर को जरिये मुखबिर सूचना मिली. थानाधिकारी मय जाप्ता बस स्टेण्ड प्रतापगढ़ पहॅूचे, जहां एक प्राईवेट बस आई। जिसमें से दो व्यक्ति अपने हाथों में अलग-अलग प्लास्टिक के थेल लिये नीचे उतरे, जो पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस जाप्ता ने घेरा देकर पकड़ा। दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली व नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम प्रभुलाल मीणा तथा दूसरे ने अपना नाम वजेराम मीणा बताया। तलाशी में दोनों के हाथों में पकड़े थेलों में डेढ़-डेढ़ किलोग्राम अफीम मिली। पुलिस ने अनुसंधान सम्पूर्ण कर धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायालय ने आज दिनांक 9 जून को दोनों व्यक्तियों को चार-चार साल के कठोर कारावास एवं 10-10 हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया। अदम अदायगी 2 माह का कारावास अलग से सुनाया। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी विशिष्ठ लोक अभियोजक शिवशंकर भांड ने की।

सरपंचो के विरोध के बाद टेंडर निरस्त. अरनोद पंचायत समिति का मामला.


प्रतापगढ़ के अरनोद में सरपंचों के विरोध के बाद पंचायत समिति को टेंडर निरस्त करने पड़े. सरपंचो ने सभी टेंडर ग्राम पंचायतो के स्तर पर होने की मांग की और ऐसा ना होने पर सभी टेंडर निरस्त करने की बात कही.

अरनोद पंचायत समिति ने नौगावा, अचनारा और रायपुर ग्राम पंचायतों के लिए ऑफिस-सामग्री खरीदने हेतु टेंडर निकाले थे पर इसी बीच सरपंचो ने विरोध किया, जिस वजह से अधिकारीयों को यह टेण्डर निरस्त करना पड़ा. राजस्थान सरपंच संघ द्वारा बीएसआर दर पर सामग्री के क्रय का अधिकार ग्राम पंचायतो को देने की मांग लम्बे समय से चल रही है. जिसके चलते वित्तीय वर्ष 2016-17 के टेण्डर अप्रेल में होने थे, लेकिन सरपंच संघ के बहिष्कार के चलते टेण्डर नहीं हो सके... और दुसरी बार पंचायत समिति द्वारा टेण्डर प्रक्रिया आज प्रारम्भ की गई, लेकिन सरपंचों के विरोध के चलते टेण्डर नहीं हो सके. इस विरोध में करीब 30 सरपंच शामिल रहे. इसके बाद सरपंचो ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी लिखा और समस्त टेंडरो को पंचायत स्तर कर करने की मांग की... इस तरह के टेंडर अन्य ग्राम पंचायतो के लिए भी निकलने वाले हैं, लेकिन सरपंचो से इसका पूर्ण बहिष्कार कर दिया है. और आगे किसी भी टेंडर को नहीं होने देने की बात कही है.

Friday, June 3, 2016

प्रतापगढ़ जिले के कई गाँवों में नरेगा कार्य ठप्प होने से गरीब ग्रामीणों पर गहराया रोज़ी-रोटी का संकट. सैंकडो ग्रामीण पहुंचे मिनी सचिवालय.



प्रतापगढ़ जिले के कई गाँवों मनरेगा योजना के तहत कार्य नहीं चल रहे, जिस वजह से ग्रामीण परेशान हैं. ऐसे में ग्रामीणों पर आर्थिक संकट भी गहरा रहा है. मामला असावता ग्राम पंचायत क्षेत्र का है. यहाँ असावता, बजरंगगढ़, रामगढ़, अरनिया, उमरखेडी, भनावदा समेत कई गाँवों में काम बंद है और मजदूर खाली बैठे हैं, खेती-बाड़ी चल नहीं रही, रोजगार है नहीं. लिहाज़ा ग्रामीण परेशान है. आज मनरेगा मजदूर जिला कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे. इस दौरान महिला मजदूरों की संख्या देखने लायक रही. ग्रामीणों का आरोप था कि नरेगा काम ठप्प पड़े हैं. शिकायत पर जिला कलेक्टर ने समाधान का भरोसा दिया है. मनरेगा योजना का मकसद था गांव-गाँव काम शुरू कर मजदूरों को रोजगार देना. पर यहाँ की तस्वीर निराशाजनक है. सरपंच कैलाशी देवी ने तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

प्रतापगढ़ पीजी कोलेज में स्टुडेंट्स के साथ खिलवाड़. सीटें बढ़ाई पर स्टाफ नहीं. 16 व्याख्याता कैसे पढाएंगे 1000 से ज्यादा स्टुडेंट्स को? एडमिशन शुरू. पूरी रिपोर्ट.



प्रतापगढ़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नए एडमिशन शुरू हो गए हैं, लेकिन स्टाफ वहीँ का वहीँ है. पढ़ने वालों की सीटें बढ़ाई जा रही हैं, पर लेक्चरार नहीं. ऐसे में एक बार फिर यहाँ पढ़ाई पर ग्रहण लगता नज़र आ रहा है.

सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है, लेकिन प्रतापगढ़ में तो हाल वैसे के वैसे ही हैं. इस ग्रामीण जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत अन्य इलाको की तुलना में काफी ज्यादा है, पर होता कुछ नहीं है. हर साल की तरह इस साल भी जिले के सबसे बड़े राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय यानि पीजी कोलेज में नए एडमिशन शुरू हो गए हैं. 1 जून से ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो गए हैं जो 15 जून तक जारी रहेंगे. इस बार तो महाविद्यालय प्रबंधन ने सीटों में भी इजाफा किया है. अब आर्ट्स में 10 सेक्शन में कुल 800, साइंस में 2 सेक्शन में कुल 140 और कोमर्स में 1 सेक्शन में कुल 80 एडमिशन होंगे. इसके अलावा पीजी में उपलब्ध एक मात्र सब्जेक्ट आर्ट्स में 40 सीटें एडमिशन होंगे. लेकिन सवाल यह... कि स्टाफ है नहीं, तो पढ़ाई होगी कैसे? यहाँ स्वीकृत 44 में से 16 पद कार्यरत है. यानि कि 16 व्याख्याता और 1000 से ज्यादा बच्चे. यही नहीं, साइंस में 140 सीटें है और बोटनी और होम साइंस में एक भी व्याख्याता नहीं है. ऐसी स्थिति में एडमिशन के साथ-साथ सीटें बढ़ाना छात्र-छात्रों को बेवकूफ बनाने जैसा लग रहा है. इस कोलेज में जिले भर से पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राएं आते हैं. प्राचार्य सुआ लाल परिहार का कहना है कि कई बार वे सरकार को व्याख्याताओं के लिए लिख चुके हैं, पर हाल जस के तस बने हुए हैं.


प्रतापगढ़ जिले के साथ शिक्षा के मामले में कभी न्याय नहीं हुआ है. प्राइमरी स्कूल से लगाकर कोलेज तक पढाने वालों का टोटा है. पढ़ने वाले तो बढ़ रहे हैं, पर पढाने वाले नहीं. ऐसी हालत में यहाँ के छात्र-छात्रों को पढ़ने बाहर जाना पड़ रहा है. सरकार को इस ओर गंभीर होने की ज़रूरत है.

वन प्रेमियों के लिए अच्छी खबर. उड़न गिलहरी का बढ़ रहा है कुनबा.



प्रतापगढ़ में दुर्लभ वन्यजीव उड़न गिलहरी... यानि उड़ने वाली गिलहरी का कुनबा बढ़ता जा रहा है. यह साफ़ हुआ है वन विभाग के आंकड़ों से. पहली बार सीतामाता अभयारण्य के अलावा जिले के दूसरे वन क्षेत्र में उड़न गिलहरी देखी गई है. जिस वजह से उड़न गिलहरी के अच्छे भविष्य की उम्मीद बढ़ गई है.

प्रतापगढ़ में वनक्षेत्र लगातार कम हो रहा है. बावजूद इसके एक अच्छी खबर निकल कर आई है. लगातार वनक्षेत्र कम होने के बावजूद उड़न गिलहरी की संख्या में इजाफा हुआ है. उड़न गिलहरी प्रतापगढ़ जिले के सीता माता अभ्यारण की एक दुर्लभ जीव है. और इसी उड़न गिलहरी के लिए अभयारण्य जाना भी जाता है. लेकिन पहली बार अभयारण्य के अलावा दूसरे वन क्षेत्र में उड़न गिलहरी देखी गई है. उड़न गिलहरी को आरामपूरा वन खंड में देखा गया है. वन विभाग ने यहाँ अलग-अलग समय में तीन उड़न गिलहरी को रिपोर्ट किया है. दो को शाम के समय और एक को देर रात 2 बजे देखा गया. पहले यह उड़न गिलहरी केवल सीता माता अभ्यारण में ही मिलती थी. इसके अलावा यह उड़न गिलहरी दक्षिण भारत में ही पाई जाती है. पर अब अन्य वन क्षेत्र में भी उसका मिलना एक अच्छा संकेत है. उड़न गिलहरी का स्वभाव अन्य जीवो से भिन्न होता है.

उड़न गिलहरी दिनभर ऊंचे वृक्षों में बने अपने कोटरो में निवास करती है और शाम के बाद निकलती है. उड़न गिलहरी एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर ग्लाइड करते हुए उड़ती है. यह दृश्य काफी दुर्लभ होते हैं. सीता माता वन अभयारण्य के अलावा अन्य वन क्षेत्र में उड़न गिलहरी मिलना वाकय में अच्छी बात है. उम्मीद है उड़न गिलहरी का कुनबा बढ़ता रहेगा और आने वाली पीढ़ी इसे देख पायेगी.

सुगना राम जाट, उप वन संरक्षक - पहली बार उड़न गिलहरी देखी है, तीन उड़न गिलहरी देखी है, फोटो भी लिए हैं, यह खुशी की बात है..

Friday, May 27, 2016

प्रतापगढ़ में रशीद चंदन तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार. अवैध हथियार भी बरामद. कौन है ये आरोपी ? देखिए.



प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे 2 अवैध पिस्टल और 16 कारतूस बरामद की है.. इस गिरफ़्तारी ने कई फाइलों को सुलझा दिया है.. आरोपी रशीद चंदन तस्कर गिरोह का सदस्य निकल कर सामने आया है और कई मामलो में लिप्त रह चूका है.

प्रतापगढ़ की धोलापानी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में शामिल हैं और रशीद चंदन तस्कर गिरोह का सदस्य हैं. थानाधिकारी गोविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान छोटी सादड़ी की ओर से आती हुई एक सफेद रंग की bolero गाड़ी को रुकवाया गया तो चालक नाकाबंदी तोड़ भागने लगा. पुलिस ने गाडी का पीछा किया और गाड़ी को रुकवा कर चालक की तलाशी ली, तो पेंट की जेब से एक लोडेड पिस्टल 7 कारतूस के साथ और गाड़ी में टूल बॉक्स में एक और पिस्टल 7 कारतूस के साथ पाई गई. इसके अलावा दो अन्य कारतूस गाडी से बरामद हुए. 16 कारतूस और दो और दो अवैध पिस्टल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपना नाम रसीद खान बताया जो कि 32 साल का है और चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र के कलंदर खेड़ा का रहने वाला है. bolero गाड़ी बिना नंबरी थी जो कि आरोपी अपने साले अमजद खान से ला रहा था. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और अनुसन्धान जारी है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह हथियार कहां से लाया था और कहां बेचने जा रहा था.. यह आरोपी है कि रशीद चंदन तस्कर गिरोह का सदस्य हैं और हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे कई अपराध में लिप्त रह चुका है.

Tuesday, May 24, 2016

खरीफ फसल खराबे का मुआवजा अटका! खून के आंसू रोने को मजबूर प्रतापगढ़ के किसान. जिले में करीब 92 करोड का आना था मुआवजा.



"प्रकृति का का मारा किसान बेचारा... अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा-लगा कर भी हारा" कुछ ऐसी ही स्थिति है प्रतापगढ़ के किसानों की. फसल खराब हो गई, मौसम ने साथ दिया नहीं, और अब मुआवजा भी नहीं मिला. जियें तो जियें कैसे, खाएं क्या, बच्चों को पढाएं कैसे... आखिर क्यों खून के आंसू रो रहा है प्रतापगढ़ का किसान! देखिए-

प्रतापगढ़ जिले में सरकार से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी किसानों को उनकी फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिला है. अभी तक मुआवजे की राशि जिले तक पहुंची नहीं है. प्राकृतिक आपदा में बर्बाद हुए लाखों किसानों की मुआवजे की आस अब भी पूरी नहीं हुई है। किसानों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति बनी हुई है और वे अगली फसल के लिए भी तैयारी करने में अपने आप को अक्षम महसूस कर रहे हैं। ऐसे में प्रकृति का मारा किसान अब भगवान के ही भरोसे है। पिछले साल जिले में खरीफ की फसल में बड़ा खराबा हुआ था. तब से किसानो को मुआवजे का इंतज़ार है.

खरीफ फसल के खराबे से किसानों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है. इतने माह बाद भी मुआवजा नहीं मिला तो अब किसानों को अगली फसल की चिन्ता सता रही है। किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान संगठन कई बार जिला कलक्टर के माध्यम से सरकार को लिख चुके हैं. इसके बाद भी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।

खरीफ की फसल के दौरान पूरे जिले में फसलों में खराबा हुआ था। इसके बाद राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया के आदेश पर 10 सितम्बर 2015 को जिला कलक्टर को खराबे की रिपोर्ट बना कर भेजने के निर्देश दिए थे. प्रतापगढ़ से 15 अक्टूबर 2015 तक सर्वे तैयार कर रिपोर्ट तैयार की गई. इस रिपोर्ट में अरनोद उपखण्ड को छोड़कर सभी उपखण्ड पीपलखूंट, धरियावद, प्रतापगढ़ एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र में 50 से 60 प्रतिशत खराबा बताया गया. इसमें 2 लाख 15 हजार 341 किसानों को 92 करोड़ 68 लाख 62 हजार 248 रुपए मुआवजा का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया. जिले में हुए खराबे के सर्वे में सबसे ज्यादा किसान प्रतापगढ़ उपखण्ड के थे. यहां पर 74 हजार 708 किसानों को 39.08 करोड़ 89 हजार 178 रुपए मुआवजा मिलना था. वहीं धरियावद में 49 हजार 594 किसानों को 15 करोड़ 57 लाख 37 हजार 722 रुपए, पीपलखूंट में 46 हजार 345 किसानों को 19 करोड़ 19 लाख 91 हजार 504 रुपए एवं छोटीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र के 44 हजार 694 किसानों को 18 करोड़ 82 लाख 44 हजार 144 रुपए मुआवजा दिए जाने की सिफारिश की गई. अभी तक जिला प्रशासन को मुआवजे की राशि मिली नहीं है.

खरीफ फसल के खराबे का मुआवजा नहीं मिलने से किसान टूटते जा रहे हैं. जरुरत है कि अब सरकार तत्काल जिले को मुआवजा राशि दे ताकि किसानों को मिल सके.

समानता मंच की मांग हुई तेज. धरियावद में उपखंड अधिकारी से की मुलाक़ात. सरकार से लगाईं गुहार.


प्रतापगढ़ में समानता मंच ने एक बार फिर टीएसपी क्षेत्र में सरकारी भर्तियों में स्थानीय लोगों से पद भरने की मांग तेज की है. इस मांग को लेकर जनरल और ओबीसी के लोग एक हो गए हैं.

धरियावद में उपखंड अधिकारी से समानता मंच के सदस्यों ने मुलाकात की और सरकार से गुहार लगाईं. समानता मंच के सदस्यों ने कहा कि राज्यपाल ने आदेश जारी किए थे कि tsp इलाकों में सरकारी भर्तियों में सारे अनारक्षित पद स्थानीय लोगों से ही भरे जाएं. लेकिन इसके बाद उच्च न्यायालय ने आदेशों को खारिज कर दिया. इसके बाद से ही समानता मंच के लोगों में रोष है. आदेश के खारिज होने के बाद सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लोगों में रोष बढ़ रहा है. पहले ही सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लोगों को सरकारी भर्तियों में काफी मशक्कत करनी पड़ती है उपर से इन आदेशों के बाद स्थानीय लोगों की उम्मीद तो बिल्कुल खत्म सी हो गई है.
समानता मंच के सदस्यों ने सरकार से गुहार लगाई है और कहा है कि वे सर्वोच्च न्यायालय में उच्च न्यायालय के आदेशों के विरोध में पुरजोर अपील करे. समानता मंच सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग का मिलाजुला संगठन है.

Friday, May 20, 2016

TSP में अनारक्षित सीटों पर मिले स्थानीय लोगों को हक! समानता मंच की आम सभा आयोजित.




प्रतापगढ़ में समानता मंच ने आज अपनी पहली आम सभा का आयोजन किया, जहाँ सम्मिलित होने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे... 

समानता मंच के सदस्यों के अनुसार माननिय उच्च न्यायलय द्वारा TSP क्षेत्र में अनारक्षित पदों को स्थानीय लोगों से ही भरने के आदेशों को खारिज किया था, जिस बात पर सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग में रोष प्रकट कर रहा है. आज समानता मंच ने निजी रिसोर्ट में आम सभा बुलाई और आवाज़ बुलंद की. संस्थापक-संरक्षक दिग्विजय सिंह चुंडावत भी पहुंचे. प्रतापगढ़ में समानता मंच ने उच्च न्यायालय के आदेशों की का जमकर विरोध किया. कहा कि TSP क्षेत्र के निवासी होने के बावजूद उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहे हैं. समानता मंच ने कहा कि 16 जून 2013 को राज्यपाल ने नोटिफिकेशन जारी कर TSP क्षेत्र के अनारक्षित पदों को स्थानीय निवासियों से भरे जाने के लिए कहा था और यह आदेश अनारक्षित लोगों के लिए वरदान साबित हुआ था. इसका फायदा सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग को मिल रहा था. लेकिन इसके बाद अभी 11 मई 2016 को माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि उक्त नोटिफिकेशन बिना किसी कानूनी प्रावधानों की पालना किए जारी किया गया है. समानता मंच ने राज्य सरकार से सर्वोच्च न्यायालय में उनके लिए पुरजोर अपील करने की मांग की हैं. 

प्रतापगढ़ में फिर अचानक बीमार हुए करीब 15 से 20 लोग. धरियावद उपखंड का है मामला. आखिर क्या है वजह?




प्रतापगढ़ के धरियावद में आज फिर अचानक करीब 15 से 20 लोगों को बुखार, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. सभी को लाकर धरियावद अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी तक इस मामले को गर्मी से जोड़ कर देखा जा रहा था, पर अब दूषित पानी की बात भी निकल कर सामने आ रही है.

घटना जिले के धरियावद उपखंड के गरडा की है. जहाँ तापमान 50डिग्री सेल्सियस पार हो गया. इस बीच कल 32 लोगों के बीमार होने के बाद आज फिर करीब 15 से 20 लोग बीमार हो गए. एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल लाया गया. इस घटना को भीषण गर्मी से तो जोड़ कर देखा जा ही रहा है, साथ ही गाँव के पानी पर भी संदेह हुआ है. जिस वजह से चिकित्सा विभाग ने पानी के सेम्पल ले लिए हैं और जांच के लिए भेजा जा रहा है. सभी को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत है. पीडितों में महिला, पुरुष, बच्चे, बुज़ुर्ग सभी शामिल हैं. ऐसे में चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है. एसडीएम नवल किशोर गुप्ता अधिकारीयों के साथ मौकाय स्थिति पर पहुँच गए हैं. तो वहीँ डॉक्टर गाँव में अन्य लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.

गरडा में अब तक करीब 50 लोग बीमार हो गए हैं. इसके पीछे की वजह क्या है यह जांच से ही साफ़ हो पाएगा. बहरहाल प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण के पूरे प्रयास में है. ताकि हालात और ना बिगड़े!

आफत बन कर आई ये गर्मी ! प्रतापगढ़ के लोगों का जीना मुहाल. गर्मी ने तोड़े रिकोर्ड.






प्रतापगढ़ में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. धरियावद उपखंड में तो गर्मी 50 डिग्री सेल्सियस के पार हो गई है. ऐसे में लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

प्रतापगढ़ में यह गर्मी आफत बनकर आई है. गर्मी की तपिश से बचना मुश्किल हो रहा है. लोग घर में दुबक कर बैठे हैं. तो बाहर निकल कर काम करना किसी कड़ी मशक्कत से कम नहीं है. ऐसी स्थिति में जनजीवन पूरी तरह चरमरा सा गया है. प्रतापगढ़ जिले में अब तक की सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. प्रतापगढ़ जिले में तापमान 48 डिग्री पार हो रहा है. जिले के धरियावद उपखंड में तो तापमान 50 डिग्री पार हो गया है. हालात काफी बिगड़ता जा रहे हैं. कल करीब 35 लोग इसी गर्मी की वजह से बीमार हो गए थे. इसके अलावा अस्पतालों में भी लू के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. तो वहीं जूस और कोल्ड्रिंग की दुकानों पर लोगों का अच्छा खासा जमावड़ा लगा हुआ है. प्रतापगढ़ जिले में पहले कभी इतनी गर्मी नहीं पड़ी. घने जंगलो के लिए प्रतापगढ़ हमेशा प्रसिद्ध रहा है, और यही वजह है कि यहाँ गर्मी कम रही है. लेकिन... अब जंगलों का सफाया हो रहा है. गुज़रे दस सालों में जंगल आधे से भी कम रह गए हैं. ऐसे में गर्मी बढ़ रही है. प्रतापगढ़ जिला पहाड़ी इलाका है, राजस्थान का दूसरा सबसे ऊंचा स्थान... लेकिन जैसे-जैसे प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है, वैसे-वैसे गर्मी भी बढती जा रही है. इस गर्मी से इंसान के साथ-साथ जानवर भी जूझ रहे हैं.
कहा जा सकता है कि गर्मी के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. पर फिर भी इस से बच पाना मशक्कत से कम नहीं है. ऐसे भीषण गर्मी में जब बचने का कोई चारा नहीं हो तो लोग कुदरत से ही आस लगाए बैठे हैं. गर्मी का यह प्रकोप न जाने कितने दिन जारी रहेगा! लेकिन एक बात तो तय है... गर्मी ने खतरे का संकेत दे दिया है, लगता है मानों तपता सूर्य कह रहा हो कि जितने पेड काटोगे, जंगल खत्म करोगे, उतना बुरा हाल होगा. नतीजा सामने हैं.

Thursday, May 19, 2016

प्रतापगढ़ के धरियावद में भीषण गर्मी से लू अटैक. 35 लोगों की तबियत बिगड़ी.





प्रतापगढ़ के धरियावद में भीषण गर्मी ने आज कई लोगो को चपेट में ले लिया. करीब 35 लोगों को पारा चढ़ने के साथ साथ बुखार, उल्टी, दस्त की तकलीफ होने लगी, तो सभी को अस्तपाल लाया गया.

घटना जिले के धरियावद उपखंड के गरडा की है. जहाँ तापमान 48डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है. ऐसे में कई लोग लू के थपेडों से बीमार हो गए. इन लोगों को अचानक उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत होने लगी. ऐसे में 108 एम्बुलेंस को सुचना दी गई और सभी को धरियावद अस्तपाल में लाया गया. जहाँ उपचार शुरू हुआ. पीडितों में महिला, पुरुष, बच्चे, बुज़ुर्ग सभी शामिल हैं. ऐसे में चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है. इधर तहसीलदार रमेश चन्द्र मौके पर स्थिति का मुआयना करने डॉक्टरो की टीम के साथ रवाना हो गए हैं, अन्य बीमार लोगो को वहीँ इलाज देने की कोशिश की जा रही है.  
गुज़रे कुछ दिनों में तापमान काफी बढ़ गया है. दो दिनों से तो 48 डिग्री पार हो रहा है.

रिपोर्ट- संदीप माली, धरियावद, प्रतापगढ़

Wednesday, May 18, 2016

थाने में स्यूसाइड! प्रतापगढ़ के धरियावद थाने में शख्स ने फंदा लगा कर की आत्महत्या. देखिए पूरी रिपोर्ट.



प्रतापगढ़ के धरियावद थाने में आज सुबह एक कैदी ने लॉकअप में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या उस समय की जब पुलिसकर्मी शौच के लिए गए हुए थे. दरअसल मृतक का नाम हिम्मत मीणा है जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है. डाबियाखेड़ा के हिम्मत मीणा को देर रात पुलिस किसी मामले में थाने ले आई और लोकअप में बंद कर दिया. इसके बाद जब पुलिसकर्मी कुछ मिनटों के लिए शौच करने बाहर गए. तो इस युवक ने लॉकअप में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके लिए युवक ने अंडरगारमेंट के नाडे का इस्तेमाल किया. जैसे ही पुलिसकर्मी लौटे युवक की लाश देख सन्न रह गए. घटना के बाद एसपी कालूराम रावत और जिला कलेक्टर चन्द्र शेखर मूथ भी मौके पर पहुंचे और पुलिस थाने में पुलिस बल तैनात किया गया. लाश को पोस्टमार्टम के लिए प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया. एसपी कालूराम रावत ने कार्रवाई करते हुए 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया, इसमें 5 कोंस्टेबल और 1 संतरी शामिल हैं.

Tuesday, May 17, 2016

समानता मंच का नगरपरिषद में प्रदर्शन. उच्च न्यायलय के आदेशों का विरोध. केबिनेट मंत्री किरण महेश्वरी को ज्ञापन भी सौंपा.



प्रतापगढ़ में समानता मंच ने नगर परिषद में जम प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी की. समानता मंच ने नारेबाजी करते हुए माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों का विरोध किया. इसके लिए केबिनेट मंत्री किरण महेश्वरी को ज्ञापन भी सौंपा.

माननिय उच्च न्यायलय द्वारा TSP क्षेत्र में अनारक्षित पदों को स्थानीय लोगों से ही भरने के आदेशों को खारिज किया था, जिस बात पर सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग में रोष बढ़ता जा रहा है. आज समानता मंच ने नगरपरिषद में जमकर नारेबाजी की. प्रतापगढ़ में आज समानता मंच ने उच्च न्यायालय के आदेशों की का जमकर विरोध किया. कहा कि TSP क्षेत्र के निवासी होने के बावजूद उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहे हैं. समानता मंच ने कहा कि 16 जून 2013 को राज्यपाल ने नोटिफिकेशन जारी कर TSP क्षेत्र के अनारक्षित पदों को स्थानीय निवासियों से भरे जाने के लिए कहा था और यह आदेश अनारक्षित लोगों के लिए वरदान साबित हुआ था. इसका फायदा सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग को मिल रहा था. लेकिन इसके बाद अभी 11 मई 2016 को माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि उक्त नोटिफिकेशन बिना किसी कानूनी प्रावधानों की पालना किए जारी किया गया है. समानता मंच ने राज्य सरकार से सर्वोच्च न्यायालय में उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज करने के लिए पुरजोर अपील करने की मांग की हैं.
समानता मंच का कहना है कि माननीय उच्च न्यायलय के इन आदेशों से अनारक्षित लोगों को काफी ठेस पहुंची है. जिस वजह से रोष बढ़ता जा रहा है. अगर उन्हें हक वापिस नहीं मिला, तो वे इस विरोध को बड़े आंदोलन का रूप देंगे. जिसमे प्रदेश भर के सामान्य और OBC वर्ग के लोग शामिल होंगे.

Monday, May 16, 2016

सीतामाता वन अभयारण्य इलाके में फिर लगी आग. भीषण आग का धुआं दिखा सड़कों पर.



प्रतापगढ़ के सीता माता वन अभयारण्य में अभी देर शाम अचानक अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. आग ने क्षेत्र के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया.

प्रतापगढ़ से सीता माता वन्य अभ्यारण में आज फिर आग लगने का मामला सामने आया. अभी देर शाम अचानक अभयारण्य क्षेत्र में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते है आग ने जंगल के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया. जंगल का बड़ा हिस्सा आग में जलकर खाक हो गया. न जाने कितने ही छोटे बड़े जीव जंतुओं की मौत हो गई. आग पहाड़ी क्षेत्र में भी लगी है लिहाजा इस पर काबू पाना नामुमकिन सा ही लग रहा है. वन विभाग के पास फायर ब्रिगेड जैसे कोई साधन नहीं है ऐसे में आग पर काबू पाना आसान नहीं है. इस आग को प्रतापगढ धरियावद रोड पर देखा जा रहा है और आग लगाता सीता माता अभ्यारण में फैलती की जा रही है. यह आज सुबह तक ही जारी रहेगी और अपने आप ही बुझ पाएगी तब तक जंगल का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका होगा. यह आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं प्रतापगढ़ धरियावद मुख्य सड़क पर भी देखा जा रहा है. सीतामाता वन अभयारण्य प्रतापगढ़ जिले का प्रमुख अभयारण्य है, जो करीब 425 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इस अभयारण्य को कभी पक्षियों और जीव जंतुओं का स्वर्ग कहा जाता था, लेकिन लगातार लगती आग से सब खत्म होता जा रहा है. यही वह अभयारण्य है जहाँ उड़ने वाली गिलहरी भी मिलती है.

प्रतापगढ़ पहुंची मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा "घर में दुबक कर बैठी है कोंग्रेस "... नगरपरिषद में भी जोरदार स्वागत. देखिए पूरी रिपोर्ट!







प्रतापगढ़ पहुंची कैबिनेट मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि जब वह विपक्ष में थे तब गांव-गांव जाकर लोगों से समस्या पूछा करते थे, लेकिन आज कोई भी कांग्रेस का नेता विपक्ष में होने के बावजूद आम लोगों से उनकी समस्या जानने नहीं जा रहा...

प्रतापगढ़ पहुंची जल स्वास्थ अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी पूरी सरकार लगातार दौरे कर रही है. हर मंत्री गांव-गांव जाकर लोगों से योजनाओं की सुध ले रहे हैं और उनसे उनकी समस्या जान रहे हैं. किरण माहेश्वरी ने यह भी कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेसी मैदान में उतर आते हैं और वोट मांगने चले आते हैं पर जनता का काम नहीं करते. किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस अपने घर में दुबक कर बैठी है और उल्टे सीधे स्टेटमेंट रही है. किरण महेश्वरी आज प्रतापगढ़ में धरियावद उपखंड के जवाहर नगर में नए आपके द्वार शिविर का अवलोकन करने पहुंची थी, यहां आकर किरण माहेश्वरी भाजपा कार्यकर्ताओं से और आम लोगों से रूबरू हुई जहां पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनकर समाधान के निर्देश दिए. मौके पर किरण माहेश्वरी से मिलने के लिए ग्रामीणों का आना जाना लगा रहा. 

ग्रामीणों ने इलाके में चल रही पर समस्याओं से किरण माहेश्वरी को रूबरू कराया जिस पर समाधान के निर्देश दिए. किरण माहेश्वरी इसके बाद प्रतापगढ़ पहुंची जहां नगर परिषद ने उनका स्वागत किया गया. प्रतापगढ़ की बदहाल पेयजल व्यवस्था पर किरण माहेश्वरी ने खेद जताते हुए कहा कि उन्होंने बदहाल पाइप लाइन और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए हैं और इसके लिए वह कार्य कर रहे हैं. किरण महेश्वरी को प्रतापगढ़ जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है जिसके बाद वे पहली बार यहाँ पहुंची है.

इस दौरान मुंगाना से आए जैन समाज के लोगों ने किरण माहेश्वरी को ज्ञापन भी सौंपा और आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से दो मूर्ति और छत्र चोरी होने के मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की जिस पर मंत्री किरण महेश्वरी ने विशेष पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

भाजपा नगर मण्डल ने नगर परिषद में किरण माहेश्वरी का प्रथम बार आगमन पर स्वागत अभिनन्दन किया. प्रवक्ता सुनील पालीवाल ने बताया की नगर परिषद सभागार में मंत्री किरण माहेश्वरी ढोल नगाड़ो फूल माला पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया... इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश नागर महामन्त्री हरीश सालवी, ओम प्रकाश राठौर ने स्थानीय जलदाय विभाग की लापरवाही  से मंत्री को अवगत कराया. जिस पर मंत्री ने पदाधिकारियो से लिये गए लिखित पत्र को गम्भीरता से सुलझाने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर स्वागत समारोह को सभापति कमलेश डोशी ने स्वागत उदबोधन देकर सहर में कार्यरत 100 करोड़ की योजनाओ के लिए साधुवाद दिया...

समारोह में निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचन्द कृपलानी, बड़ी सादड़ी विधायक गौतम दक, धरियावद विधायक गौतम मीणा, प्रधान कारी बाई, सुमन मीणा, महावीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, पार्षद थमिस मोदी रितेश सोमानी, आशीष चतुर्वेदी, बंशीलाल जटिया, गायत्री शर्मा, नरेंद्र सिंह सेमलिया, जिला महामन्त्री विद्या सागर राठौर, अनिल पोरवाल आदि मौजूद रहे. स्वागत समारोह पश्चात अपने उदबोधन में जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने मौजूद जनप्रतिधियो से वर्षा जल को बैंक एटीएम की तरह उपयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा की वर्षा जल को संचय करे. दोहन के हिसाब से खर्च करे उन्होंने वर्षा जल को प्रकृति का प्रसाद बताया.