Monday, October 19, 2015

प्रतापगढ़ में आबकारी विभाग को मिली सफलता. 122 के खिलाफ मामला दर्ज. अवैध शराब निर्माण, बिक्री के हैं मामले. निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूलने वाले भी अब शिकंजे में.



प्रतापगढ़ के आबकारी विभाग ने इस वित्तीय वर्ष 122 शराब विक्रेताओं को खिलाफ मामला दर्ज किया है... यह आरोपी अवैध शराब निर्माण, तस्करी से जुड़े थे, तो कई लाइसेंसी निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूल रहे थे.


आबकारी विभाग को सुचना मिल रही थी कि जिले में अवैध शराब का गोरखधंधा चल रहा है. साथ ही लाइसेंसी दुकानदार तय कीमतों से ज्यादा पर शराब की बिक्री कर रहे हैं. ऐसे में जिला आबकारी अधिकारी मोटी सिंह ने टीम गठित की, जिसने जिले भर में कार्रवाई करते हुए 122 के खिलाफ मामला दर्ज किया. 57 केस ओवर बिलिंग के हैं और 65 केस अवैध शराब बिक्री से जुड़े हैं. जिले भर में कुल 78 रजिस्टर्ड दुकानें हैं. इनमे से 57 पर ओवर बिलिंग का केस बना है. ऐसे में साफ़ है कि अधिकतर दुकानदार धडल्ले से अवैध रूप से शराब पर मोटी रकम वसूल रहे हैं. विभाग का मानना है कि पूरे उदयपुर ज़ोन में इससे बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई और प्रतापगढ़ अभी तक अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई में अव्वल रहा है.

मोती सिंह, जिला आबकारी अधिकारी: 65 केस अवैध वालों के खिलाफ... और एक महत्वपूर्ण केस है. 262 पेटियां एमपी की मिली है. दूसरा - दुकानदारों के खिलाफ शिकायते आई थी.. ज्यादा वसूली की... तो कार्रवाई की. ज़ोन में सबसे ज्यादा केसेज बनाएँ हैं.


ध्यान देने वाली बात यह भी है- कि आबकारी विभाग ने कार्रवाई तो कर दी, लेकिन इससे यह भी साफ़ हो गया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री का काला कारोबार चरम पर है. तो वहीँ जो अधिकृत दुकानदार हैं, वह भी तय मूल्य से ज्यादा वसूल रहे हैं. गौरतलब है कि प्रतापगढ़ मादक पदार्थों के निर्माण और तस्करी के लिए कुख्यात है.

No comments:

Post a Comment