Thursday, October 8, 2015

धरियावद के नागलिया में घुसा अजगर! रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग के पसिने छूटे. बमुश्किल काबू में आया अजगर. ग्रामीणों का लगाया जमावड़ा.





धरियावद के नागलिया में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक वयस्क अजगर जंगल से भटक कर आबादी इलाके के पास आ गया.

ग्रामीणों की सुचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले हालात का जायजा लिया. अजगर को रेस्क्यू करने से पहले विभाग की टीम ने लोगों में समझाइश की क्योंकि अजगर को देखने लोगों बड़ी संख्या में इकट्ठे होने लगे. वन विभाग की टीम सबसे पहले केनाल नहर के हिस्से में एक लेडर की सहायता से उतरी. यहाँ स्नेक-केचर से अजगर को पहले काबू में लिया गया. उसके बाद वन कर्मी इसे ऊपर बाहर ले आए. जहाँ सभी ने मिल कर इसे एक थेले में सुरक्षित बंद किया. बाद में इस अजगर को वनक्षेत्र के आरामपूरा ज़ोन में ले जा कर छोड़ दिया गया. इस पूरे मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी दारा सिंह का विशेष सहयोग रहा.

बस्ती में वन्य जीवों के घुस आने का यह पहला मामला नहीं है. धरियावद क्षेत्र की बस्तियों में अजगर, मगर मच्छ, जैसे जानवर घुस कर लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही एक और गाँव में अजगर के घुस आने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद अब फिर यह घटना सामने आई है. अभी एक ही पखवाड़े में धरियावद के अलग-अलग क्षेत्रों में अजगर, हनी बेजर, चौसिंगा के घुस आने की घटनाएं हो चुकी हैं. वन क्षेत्र घट रहा है, ऐसे में वन्य जीव भटक कर आबादी की ओर रुख कर रहे हैं.

गिरीश पालीवाल के साथ संदील माली, रिपोर्टर, धरियावद

No comments:

Post a Comment