Wednesday, October 7, 2015

रेप का आरोप लगाकर पैसे लूटने वाली गेंग गिरफ्तार. महिला समेत चार लोग पुलिस की गिरफ्त में. सीधे-साधे लोगों को गाडी में बैठा कर दी जाती थी रेप का केस दर्ज कराने की धमकी. क्या है पूरा मामला? देखिए यह खास रिपोर्ट!





प्रतापगढ़ पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाली एक शातिर गेंग का पर्दाफाश किया है. इस गेंग की खासियत ये है कि इसमें एक महिला भी शामिल है. और यह महिला किसी भी भोले-भाले इंसान को रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देकर अपनी गेंग के साथ मोटी रकम वसूलती थी. देखिए प्रतापगढ़ की इस शातिर गेंग की यह रिपोर्ट-

प्रतापगढ़ में इन दिनों वसूली का एक अजीबो-गरीब गोरखधंधा चल रहा है. हाल में हमने दिखाया था कि फर्जी बलात्कार के केस दर्ज करा कर वसूली के मामले चल रहे हैं. इसी बीच इस नए मामले से हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया है.

प्रतापगढ़ थाने में एक युवक रामलाल कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसके साथ एक गेंग ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. व्यक्ति की रिपोर्ट के अनुसार, अपहरणकर्ता कैलाश बलाई उसको वेन में लिफ्ट देने के बहाने ITI कोलेज ले गया. वेन में महिला पहले से बैठी हुई थी. यहाँ कैलाश ने रामलाल को महिला के साथ अकेला छोड़ दिया और शोच करने की बात कह कर गाडी से उतर कहीं चला गया. रामलाल ने महिला के साथ ही कुछ पल गुज़ारे. इस बीच महिला ने भी अपने खास तौर-तरीकों से और बातों से युवक को उलझाए रखा, और अपने से दूर नहीं जाने दिया... और फिर अचानक युवक कैलाश बलाई अपने कुछ दोस्तों के साथ लौटा. जो रामलाल पर रेप का आरोप लगाने लगे. जहाँ उसके साथ मारपीट की गई और उसे धमकी दी गई, कि वे उस पर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा देंगे... ऐसे में बदनामी के डर से रामलाल ने अपराधियों को सात हज़ार रूपए, चांदी की चैन और एक मोबाइल दे दिया. अपराधियों द्वारा रामलाल से और रूपए मांगे गए, तो युवक ने हाँ कर दी. लेकिन इसी बीच युवक ने मामला दर्ज करने का मन बना लिया.

पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की. मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक जगदीश चन्द्र और प्रतापगढ़ थाना उप निरीक्षक ज्ञानचंद की टीम गठित की. पुलिस अनुसन्धान के दौरान इस तह तक पहुंची कि शहर के कुछ नामी-गिरामी लोग इस तरह की वारदातों में शरीक हो रहे हैं. यह शख्स एक महिला के साथ अपनी परदे वाली वेन में जाते हैं, और किसी भी भोले-भाले शख्स को लिफ्ट देने के बहाने ले उड़ते हैं, और फिर वही- बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते हैं.

पुलिस को सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी, ये गेंग अपनी ओमनी वेन लेकर अम्बेडकर चौराहे पर घूम रही है, और किसी को अपना शिकार बनाने की फिराक में है. पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर दबिश दी और महिला समेत आरोपियों को वेन समेत गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने रामलाल से वारदात करना कुबूल किया. आरोपियों के नाम इस प्रकार है-

1. कैलाश पुत्र हवलाल बलाई उम्र 35 वर्ष निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ़।
2. श्यामलाल पुत्र राधेष्याम प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड प्रतापगढ।
3. सुनील पुत्र हरिओम सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड प्रतापगढ़।

जगदीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक, प्रतापगढ़ : शाम को तीन लोग महिला के साथ आए, और गाडी में बैठा कर ले गए. ITI कोलेज के वहाँ मारपीट की गई, और चैन और पैसे ले लिए. अनुसन्धान में तीन व्यक्ति और महिला को गिरफ्तार किया है.. आज न्यायालय में पेश किया जाएगा..रिमांड लिया जाएगा. फिर लुटे हुए रुपयों की रिकवरी होगी. इस घटना में महिला गिरफ्तार की गई है. वह भूमिका निभाती थी. वह लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति को ब्लेक-मेल करते थे. कि पैसे दो नहीं तो बालात्कार का मामला दर्ज हो जाएगा.. ऐसे फिर लोग चपेट में आते थे भयभीत होकर..

इन आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली है. लेकिन सवाल कि महिलाऐं कब तक अपराधियों के लिए अपराध जरिया बनती रहेंगी... क्योंकि बलात्कार की बदनामी से हर कोई डरता है.


- प्रवेश परदेशी, ज़ी मीडिया, प्रतापगढ़ 

No comments:

Post a Comment