Thursday, October 15, 2015

खेत विवाद में खुनी संघर्ष. एक नाबालिग समेत चार लोग घायल. सभी को लाया गया जिला चिकित्सालय. भाई ने ही किया भाई के परिवार पर हमला.



प्रतापगढ़ में खेत विवाद को लेकर भाई ने दूसरे भाई के परिवार पर भयानक हमला बोल दिया, इस मामले में आरोपियों ने एक मासूम बच्ची को तक नहीं बक्शा... मासूम बच्ची को इतना पीटा गया कि वह मौके पर बेहोश हो गई.

घटना रठांजना थाना क्षेत्र के पानमोड़ी की है. यहाँ दो भाइयों के परिवार के बीच एक खेत को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. लेकिन इस विवाद को खुनी संघर्ष में बदलते देर नहीं लगी. एक भाई खेमराज गायरी ने अपने ही भाई के परिवार पर अपनी पत्नी के साथ हमला बोल दिया. घटना में आरोपी ने पत्थरों का खूब इस्तेमाल किया. हमले में आरोपियों ने एक मासूम बच्ची को भी नहीं बक्शा. मासूम बच्ची को इतना पीटा गया कि वह मौके पर ही बेहोश हो गई. बीच बचाव करने आई उसकी माँ संपतबाई, चाची दिलखुशबाई और दादा रामनारायण पर भी जमकर हमला किया गया. पूरी घटना में पीड़ित पक्ष के चार लोग घायल हुए. जिनमे एक नाबालिग बच्ची, दो महिलाऐं और एक बुज़ुर्ग युवक शामिल हैं. हमले भाई खेमराज इतना आगबबूला था कि पिता को भी नहीं बक्शा. घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लगने लगा तो आरोपी भाग फरार हुए. सभी घायलों को जिला चिकित्साल 108 एम्बुलेंस के ज़रिये लाया गया, जहाँ उपचार शुरू हुआ. बच्ची को अस्पताल में पहुँच कर कहीं होश आया.  बहरहाल घायलों का उपचार जारी है तो वहीँ रठांजना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

No comments:

Post a Comment