प्रतापगढ़ के एसपी कालू राम रावत के सभी थाना अधिकारीयों को निर्देश दिए थे है कि अपने थाने में स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी की जाए। ऐसे में जिले के अलग-अलग स्थानों में नाका बंदी की। नाका बंदी कर अलग-अलग जगह से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कुल मिलाकर 9 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह वारंटी अलग यह अपराधी अलग-अलग तरह के अपराध में लिप्त है और इनकी गिरफ्तारी के बाद मानो पुलिस ने भी चैन की सांस ली है। यह अपराधी आदतन अपराधी हैं. जो कि लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई कर ना सिर्फ अपराधियों को शिकंजे में लिया है, बल्कि लोगों की को सुरक्षित करने में भी अहम कदम उठाया है. इस कार्रवाई में एक ब्राउन शुगर तस्कर भी शामिल हैं. प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह का कहना है कि उनका यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी नही हो जाती।
RATAN SINGH, ADDITIONAL SP : सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया, सभी ने नाकाबंदी कर कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया...!
No comments:
Post a Comment