Friday, October 2, 2015

तीन लाख की ब्राउन शुगर समेत तस्कर गिरफ्तार. तस्करी पर एक और कार्रवाई. रठांजना थाना पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम. भुवासिया से गिरफ्तार हुआ आरोपी.




प्रतापगढ़ पुलिस ने तीन लाख रूपए की ब्राउन शुगर ले जाते हुए एक बदनाम तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है... पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मानों तस्कर माफिया में हडकंप है...

प्रतापगढ़ की रठांजना थाना पुलिस ने भुवासिया इलाके में नाकाबंदी की, जिस दौरान तस्कर कासम खान सामने से आता दिखा, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया.. युवक की तलाशी लेने पर तीन लाख रूपए की ब्राउन शुगर बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लिया और NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. पुलिस की मानें तो यह आरोपी कासम खान पिता अलाबक्ष पास ही के गादोला का रहने वाला है, जो कि ब्राऊन शुगर तस्करी में लिप्त है. ब्राउन शुगर बेचना युवक का पेशा है. यह इस तरह ब्राउन शुगर लेकर निकलता है, और नशेड़ियों को मुह-मांगे दाम पर बेचता है. कार्रवाई में थानाधिकारी सवाई सिंह मय जाब्ता शरीक रहे.

प्रतापगढ़ के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहाँ तस्करी परवान पर है... लेकिन पुलिस ने एक ही पखवाड़े में तस्करी पर दूसरी बड़ी कार्रवाई की है... जिसे देख लगता है मानों पुलिस ने मादक पदार्थों के लिए बदनाम प्रतापगढ़ में तस्करी रोकने की मुहीम शुरू कर दी हो..

KALU RAM RAWAT, SP : रठांजना थाना क्षेत्र में भुवासिया इलाके में नाकाबंदी की थी.युवक की तलाशी लेने पर तीन लाख रूपए की ब्राउन शुगर बरामद हुई.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लिया और NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

No comments:

Post a Comment