Thursday, October 15, 2015

ACB ने प्रतापगढ़ के रिश्वतखोर ASI को किया गिरफ्तार. धमोतर थाने में कार्यरत था ASI. मामले में कार्रवाई की एवज में मांगी थी रिश्वत. 3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार.



प्रतापगढ़ में ACB ने कार्रवाई करते हुए एक ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है... ACB को सुचना मिली थी कि धमोतर थाने में कार्यरत ASI रामेश्वर लाल एक्सीडेंट के किसी केस में आरोपी पर कार्रवाई करने की एवज में 5000 रूपए की रिश्वत मांग रहा है, जिसके लिए वो 2000 रूपए सत्यापन के नाम पर पहले ही ले चूका है और अब 3000 और लेने वाला है. परिवादी मंगलराम जब ASI को रिश्वत देने पंहुचा, तब मौके पर ही ACB टीम ने दबिश देकर कार्रवाई कर डाली. यहाँ ASI को नगद 3000 रूपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि एक महीने पहले परिवादी मंगल राम के भाई के बेटे श्यामलाल का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें कार्रवाई करने के लिए और परिवादी की मोटरसाइकिल छोड़ने के लिए यह रिश्वत मांगी जा रही थी. 
पुलिस का काम होता है अपराधों पर कार्रवाई करना, लेकिन अब ऐसे कामों में भी रिश्वत मांगी जा रही है.

No comments:

Post a Comment