मौके पर स्नेक एस्पार्ट राजेश सुमन को बुलाया गया, जिन्होंने अपनी सूझ-बुझ से दोनों ही कोबरा को काबू में लिया और उन्हें बॉक्स में बंद कर दिया. इसके बाद दोनों को सुरक्षित निकटवर्ती वन क्षेत्र में ले जा कर छोड़ दिया गया. कोबरा के जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. कोबरा की फूफकार सुन कर परिजन को मानों सर से पैर तक कांप उठे थे. आपको बतादें कि प्रतापगढ़ के शहरी इलाके में कोबरा के घुस आने से परेशानी बढ़ी हुई है. पहले ब्लेक कोबरा के घुसने की खबरे चर्चा में थीं तो अब कोबरा के घुस आने से सभी डरे हुए हैं. घर-घर से कोबरा सांप निकल रहे हैं. आप यह मान लीजिए कि घर से निकलने से पहले भी हर कोई दस बार सोचता है. ये कोबरा अक्सर घर की सुनी जगहों में पनाह ले लेते हैं और मौका देख किसी को डस लेते हैं. इस कोबरा को मामूली समझने की भूल मत कीजिये... क्योंकि यह अगर काट ले तो 10 से 15 मिनट के भीतर मौत हो सकती है, यानी कि एम्बुलेंस बुलाने का भी फायदा नहीं है. ऐसे में लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे पूरी सुरक्षा बनाए रखे और घर के दरवाज़े भी बंद रखें...
गौरतलब है कि राजेश सुमन प्रतापगढ़ के एक प्रसिद्ध स्नेक-एस्पर्ट बन चुके हैं. जो बिना किसी स्वार्थ के घरों में और कहीं भी सांपों को सुरक्षित पकड़ने का काम कर रहे हैं. इनकी यह पहल सराहनीय है. ये अपनी जान जोखिम में डाल कर बिना किसी सुरक्षा के सांपो को सिर्फ इसलिए पकड़ते हैं ताकि लोगों की जान बच सके.
राजेश सुमन, स्नेक एस्पर्ट: अभी एक डेड घंटे पहले कोबरा मिलने की सुचना मिली. मैं गया और उसको लेकर आया. यहाँ सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा. आज कल स्थानीय शहर में कोबरा की इतनी सुचना आ रही है, कि हद है. ब्लेक कोबरा से ज्यादा कोबरा घूम रहे हैं. अभी अभी ही 10 कोबरा पकड़ चूका हूँ. शहरवासियों से यही कहना है कि अँधेरे में निकले तो जूते पहन कर निकलें. कोबरा प्रजाति इतनी खतरनाक है, कि अगर काट ले तो एम्बुलेंस आने से पहले ही मौत हो सकती है. इसलिए जितना हो सके सावधानी बरते हैं.
राजेश सुमन, स्नेक एस्पर्ट: अभी एक डेड घंटे पहले कोबरा मिलने की सुचना मिली. मैं गया और उसको लेकर आया. यहाँ सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा. आज कल स्थानीय शहर में कोबरा की इतनी सुचना आ रही है, कि हद है. ब्लेक कोबरा से ज्यादा कोबरा घूम रहे हैं. अभी अभी ही 10 कोबरा पकड़ चूका हूँ. शहरवासियों से यही कहना है कि अँधेरे में निकले तो जूते पहन कर निकलें. कोबरा प्रजाति इतनी खतरनाक है, कि अगर काट ले तो एम्बुलेंस आने से पहले ही मौत हो सकती है. इसलिए जितना हो सके सावधानी बरते हैं.
No comments:
Post a Comment