थाना छोटी सादडी को गोपनीय सूचना मिली कि एक मारूती वैन में कुछ व्यक्ति अफीम का अवैध डोडा चुरा भरकर जलोदा जागीर होते हुए बडी सादडी की तरफ जाने वाले है. सूचना विश्वसनीय होने से अति. पुलिस अधीक्षक रतनसिंह के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक छोटीसादड़ी ओमप्रकाष उपाध्याय , थानाधिकारी छोटी सादडी बलवन्त सिह मय पुलिस बल जलोदा जागीर पुलिस चैकी पहुंचे. जहाँ चौकी के सामने नाकाबंदी की गई. नाकाबन्दी के दौरानजलोदा जागीर गांव की तरफ से एक मारूती वैन बडी सादडी की तरफ जाने लगी. वेन के चालक ने सामने पुलिस नाकाबन्दी देख वापस मोड़कर ले जाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने वेन को धर-दबोचा. वेन के पीछे वाले भाग में कुल 8 बोरो मे 2 क्विंटल 10 किलो डोडा चुरा भरा हुआ मिला. जिस पर वेन चालक व साथ में बैठे आरोपी को गिरफ्तार किया -
1. शाहरुख खान पिता अजीज खा मुसलमान उम्र 20 साल निवासी डूॅंगला जिला चित्तौडगढ।
2. होशियार शाह पिता रियाज शाह मुसलमान उम्र 23 साल निवासी डूॅंगला जिला चित्तौडगढ।
आरोपियों से डोडा चूरा व वेन को जब्त कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजिबद्ध किया गया है... अब पूछताछ की जा रही है, कि ये कहाँ से डोडा चुरा लाते थे, और कहाँ इसकी तस्करी करते थे.
BYTE RATAN SINGH, ADDITIONAL SP : सुचना मिलने पर नाकाबंदी की. मारुती वेन में 2 क्विंटल डोडा चुरा पकड़ा गया. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
No comments:
Post a Comment