घटना सुहागपुरा हाइवे की है. टेम्पो में सवारी इस हद तक भरी हुई थी कि उसका बैलेंस की बिगड गया और नतीजा सभी हादसे का शिकार गए. ये टेम्पो सड़क किनारे खाई में जा गिरा. घटना में करीब 15 लोग घायल हुए जिन्हें 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया. चिकित्सालय में चिकित्सकों की टीम घायलों के इलाज में एक साथ जुट गई. घायलों में अधिकतर महिलाऐं और बच्चियां शामिल है, जो बाज़ार में खरीददारी करने गई थीं.
ग्रामीण इलाकों में मोटी कमाई के लिए वाहन चालक जितनी हो सके उतनी सवारी ठूंस-ठूस कर भरते हैं. ड्राइवर अपनी सिट के साथ-साथ छत तक भी सवारियों को बैठते हैं. ऐसे में हादसों की आशंका बनी रहती है... प्रतापगढ़ में ओवरलोड वाहन धडल्ले से दौड रहे हैं लेकिन परिवहन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. लापरवाही तब और उजागर हुई जब इस घटना के घटने के बाद भी घटनास्थल से ओवरलोड बसें गुज़रती दिखीं. अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि परिवहन विभाग किस कदर बेपरवाह है. इतना कि घटनाओं के बाद भी होश में नहीं आ रहा है.
No comments:
Post a Comment