Saturday, October 24, 2015

प्रतापगढ़ के बस स्टेंड पर एक युवक को चोरी के आरोप में सरेआम बांधा. मोबाइल और नगद चुराने का है आरोप. लोगों का लगा जमावड़ा. मंदसौर से चोरी कर आया प्रतापगढ़.



प्रतापगढ़ के बस स्टेंड पर एक युवक को अर्धनग्न अवस्था में बाँध दिया गया, और जम कर पिटाई भी की गई...

इस युवक पर आरोप है कि इसने एक महंगा मोबाइल और 10 हजार रूपए की चोरी की है. युवक का नाम आबिद है जो कि निकटवर्ती बजरंगगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक पर चोरी का इलज़ाम लगाकर इसे सरेआम बस स्टेंड पर एक ट्रांसपोर्ट की दूकान के बाहर बाँध दिया गया. युवक पर लगातार अत्याचार किये जा रहे हैं. सुबह से खाने को एक दाना नहीं दिया गया है. यहाँ तक की युवक पानी के लिए भी तरस रहा है. युवक पर चोरी का आरोप है. लोगों का कहना है कि इसने मोबाइल को निकटवर्ती अवलेश्वर में किसी को बेच दिया है और नगद रूपए छिपा दिए हैं. अगर यह मोबाइल और पैसे नहीं देगा, तो इसी और पिटाई करेंगे और इसे इसी तरह बंधे रखेंगे...

दरअसल स्थानीय युवक युवक मुकेश सिंह मंदसौर गया था, इसी दरमियान यह चोर आबिद उसका मोबाइल और नगद लेकर प्रतापगढ़ की ओर भाग आया, प्रतापगढ़ में इसे पकड़ लिया गया और फिर यहाँ बाँध दिया गया... मुकेश प्रतापगढ़ का ही रहने वाला है जो मंदसौर खरीददारी के लिए गया था, वहीँ आबिद प्रतापगढ़-मंदसौर मार्ग पर स्थित गाँव बजरंगगढ़ का रहने वाला है...

No comments:

Post a Comment