Friday, October 23, 2015

प्रतापगढ़ में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर. बड़ी समस्या का होगा समाधान. नगरपरिषद ने अरनोद रोड पर भूमि कर सर्वे किया शुरू. अगले साल शुरू हो सकता है निर्माण.



प्रतापगढ़ शहर को जल्द ही ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात मिलने वाली है. जल्द ही प्रतापगढ़ में ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा और शहर वासियों को रोज होने वाले समस्या से छुटकारा मिल पाएगा. दरअसल इन दिनों प्रतापगढ़ में लोडिंग वाहनों के घुस आने से परेशानी बेहद बड़ी हुई है, ऐसे में इस ट्रांसपोर्ट नगर को सुनहरे भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है.

प्रतापगढ़ शहर के बाजारों और पोश कॉलोनियों से गुजरने वाले भारी वाहनों की समस्याओं से निजात मिलने वाली है. इस समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद शहर के बाहर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की तैयारी कर रहा है. परिषद की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर के लिए अरनोद रोड पर आरक्षित भूमिका सर्वे कराया जा रहा है. इससे बनने के बाद शहर में माल के आयात निर्यात के दौरान होने वाली समस्याएं दूर हो सकेगी. परिषद सूत्रों के अनुसार इस का निर्माण कार्य के अगले वर्ष की शुरुआत से ही शुरू हो जाएगा. नगर परिषद की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर के लिए रोड पर ही भूल आरक्षित की गई थी, जो कि सिविल लाइन के पास मानपुर एनिकट के पास है. इस भूमि पर नगर परिषद की ओर से सभी कराया जा रहा है. ट्रांसपोर्ट नगर में गोदाम आदि का निर्माण किया जाएगा. यहां से रोड भी बनेगा. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर तक मुख्य मार्ग से जुड़ने के लिए सड़क का निर्माण भी किया जाएगा. प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे जो टाउन प्लानिंग विभाग को भेजे जाएंगे.

कमलेश डोशी, सभापति : प्रतापगढ़ में ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा. जहाँ शहर के ट्रांसपोर्टर आएँगे. अपना व्यवसाय साथ में करेंगे. आदेश की पालना में जगह उपलब्ध थी, उसका सर्वे किया... टाउन प्लानर और जिला कलेक्टर को बता दी है.. कल टाउन प्लानर के अधिकारी देख कर गए हैं.  शहर में जो ट्रांसपोर्टर बंधू अलग-अलग जगह व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें सुविधा होगी. एक साथ बैठ कर व्यापर करेंगे. पार्किंग की भी बड़ी व्यवस्था होगी. शहर वालों को भी तकलीफ होती है, वह भी दूर होगी.

शहर में ट्रांसपोर्ट नगर बनने के बाद भारी वाहनों को बाजार में रूकने की इजाजत नहीं होगी. व्यापारियों को भी ट्रांसपोर्ट नगर में ही गोदाम बनाने पड़ेंगे. यहीं ट्रक खाली होंगे और इसके बाद दुकान या शोरूम तक सामान छोटे वाहनों से ही लाया जाएगा. प्रतापगढ़ में भारी वाहनों से इन दिनों पूरी व्यवस्था बदहाल हो चली है. प्रतापगढ़ में जब भारी वाहन घुसते हैं तो लंबा जाम लगता है और आम लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लिहाजा इस ट्रांसपोर्ट नगर को प्रतापगढ़ के सुनहरे भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है..

No comments:

Post a Comment