Monday, October 19, 2015

पिकअप ने तीन साल की बच्ची को रोंदा. बच्ची की मौत. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल. सुहागपुरा-पीपलखूंट के बीच भाटड़ा की है घटना.




प्रतापगढ़ में एक पिकअप ने तीन साल की बच्ची को बड़ी बेरहमी से रोंद दिया... बच्ची की मौत हो गई... घटना सुहागपुरा की है.

पीपलखूंट मार्ग पर भाटड़ा में बच्ची अपनी माँ के साथ पानी लेने गई थी. इसी बीच सड़क क्रोस करने के दौरान तेज़ी से आ रही पिकप ने आगे चल रही बच्ची को चपेट में ले लिया. थानाधिकारी दीपक सिंह बच्ची को अस्पताल लाने लगे तो बच्ची ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पिकअप को बरामद किया और ड्राइवर को हिरासत में लिया. घटना के बाद जिला चिकित्सालय में बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया. सुहागपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जिला चिकित्सालय की मोर्चरी क बाहर और बच्ची के घर में सिर्फ मातम पसरा है.

दीपक सिंह, थानाधिकारी : आज सुबह एक बच्ची की पिकप एक्सीडेंट में मौत हो गई... बच्ची का नाम मोनिका है... सुहागपुरा पीपलखूंट रोड पर हुआ हादसा...बच्ची को टक्कर मार दी.. बच्ची को हॉस्पिटल लाया गया. मामला दर्ज कर लिया है.

No comments:

Post a Comment