Wednesday, October 7, 2015

शहर में घुसते अवैध वाहनों से बढती परेशानी. टोल टेक्स बचाने के लिए शहर में घुसते हैं भारी वाहन. आए दिन लगता जाम. क्यों नहीं होती कार्रवाई?




इन दिनों प्रतापगढ़ में भारी वाहन चालक टोल टेक्स से छुटकारा पाने के लिए प्रतापगढ़ के रियाय्शी इलाकों से होकर गुजर रहे हैं. जिससे ना सिर्फ टेक्स का नुकसान हो रहा है, बल्कि शहर में जाम लगने से भी परेशानी बढ़ी हुई है.

प्रतापगढ़ मध्यप्रदेश से सटा इलाका है. बाहर से आने वाले भारी वाहन हाइवे पर लगने वाले टोल टेक्स से बचने के मकसद से प्रतापगढ़ शहर में से गुजरते हैं. प्रतापगढ़ शहर का इलाका ऐसे एक्स्ट्रा ओवरलोड वाहनों के लिए नो एंट्री ज़ोन में आता है, बावजूद इसके महज़ चंद रुपयों का टेक्स बचने ये वाहन शहर में घुस आते हैं. रतलाम, मंदसौर से आने वाले ये वाहन टेक्स चौरी करने के लिए प्रतापगढ़ में प्रवेश कर जाते हैं, जहां हाइवे ना होने से जाम लगता है और आम लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है. इधर परिवहन विभाग भी इन ट्रकों से वसूली कर कार्रवाई नहीं करता. एक तरफ सरकार को चुना लग रहा है वहीँ दूसरी तरफ लोगों के लिए सड़क पर आवागमन टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.

जानते हैं--- प्रतापगढ़ प्रदेश का सीमावर्ती इलाका है. यह मध्यप्रदेश सीमा से लगा हुआ है. रतलाम, नीमच और मंदसौर यहाँ के लगते इलाकों में से एक है. अमूमन किसी ट्रक को रतलाम से चित्तोडगढ़ जाना हो, तो उसके पास दो रास्ते होते हैं... एक होता है हाइवे जो सीधा मंदसौर होते हुए चित्तोडगढ़ पहुँचता है. लेकिन यहाँ भारी भरकम टोल टेक्स चुकाना पड़ता है. ऐसे में बचता है दूसरा रास्ता. यह रास्ता रतलाम-प्रतापगढ़-छोटी सादडी होते हुए फिर चित्तोडगढ़ पहुँचता है. ऐसे में भारी भरकम टेक्स बच जाता है.

चंद रूपए बचाने के लालच में भारी वाहन चालक प्रतापगढ़ शहर में घुस जाते हैं, जो कि वैसे ही अवैध है. रतलाम से प्रतापगढ़ तक बनी सड़कें एक्स्ट्रा भारी वाहनों के लिए नो एंट्री में है. यही बात मंदसौर मार्ग पर भी लागू होती है. केवल विशेष परिस्थितियों में ही भारी वाहन यहाँ से जा सकते हैं. लेकिन यहाँ रोज सैंकडों डम्पर और अन्य भारी वाहन धडल्ले से गुजरते हैं. यही का यही उदयपुर मार्ग, बांसवाडा मार्ग, पर भी लागू होता है... यातायात पुलिस कर्मी देखते हुए भी अनजान बन जाते हैं... जब ये भारी वाहन शहर में घुस आते हैं, तो जाम लगता है! हर लिहाज़ से ये अवैध भारी वाहन परेशानी बने हुए हैं... लेकिन महज़ कार्रवाई का आश्वासन दे पा रहा है-

टेक्स चोरी करने के मकसद से भारी वाहन अवैध रूप से प्रतापगढ़ में दाखिल होते हैं. इन सब के बीच आम जनता का आवागमन प्रभावित हो रहा है.

No comments:

Post a Comment