Thursday, July 23, 2015

पुलिस कोंसटेबल की हत्या करने जा रहे दस लोग गिरफ्तार. वारदात के पहले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे. फरार आरोपी मनीष अंजना के इशारे पर रची जा रही थी साजिश.



प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग एक पुलिस कोंसटेबल की हत्या करने जा रहे थे. अपने मंसूबों में आरोपी कामयाब हो पाते, इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए!

प्रतापगढ़ पुलिस को सुचना मिली थी, कि कुछ लोग हैं जो एक पुलिस कोंसटेबल की हत्या का प्लान बना रहे हैं. साथ ही ये लोग शहर में बड़ी डकैती को अंजाम देने वाले हैं. सुचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए. मामले की पुष्टि होते ही अधिकारीयों ने पुलिस टीम गठित की. पुलिस को किसी ने बताया कि सभी आरोपी न्यायलय के बाहर एक घुमटी में हत्या की साजिश रच रहे हैं. जिनके पास वारदात के लिए हथियार भी हैं. पुलिस ने सुचना को गंभीरता से लेते हुए, मौके पर दबिश दी. पुलिस को देख, आरोपी हक्के-बक्के रह गए. आरोपी बच कर निकल पाते, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ करने पर एक नई बात का खुलासा हुआ. लम्बे अरसे से प्रतापगढ़ का नामचीन और फरार आरोपी मनीष अंजना इस पुलिस कोंसटेबल की हत्या करना चाहता है. लिहाज़ा उसी ने इन 10 लोगों को सुपारी पर कोंसटेबल की हत्या के लिए भेजा था. बताया जा रहा है कि मनीष अंजना के खिलाफ इस कोंसटेबल के पास कुछ अहम सुराग हैं. जिस वजह से मनीष उसकी हत्या की साजिश रच रहा था.

रतन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) : पुलिस को सुचना मिली थी की प्रतापगढ़ में  न्यायलय परिसर के बाहर घुमटी की आड़ में बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं और पुलिस कोंस्तेबल की हत्या करने वाले हैं. दबिश देने पर 10 बदमाशों को रेंज हाथों पकड़ा है, गंधेर के मनीष अंजना जो इनामी बदमाश है. उसने प्रतापगढ़ के कोंस्तेबल को जान से मारने की सुपारी दी थी. इन लोगों से 2 पिस्टल, देसी कटते, और धारधार हथियार मिले हैं.

पुलिस मान रही है कि हत्या की वारदात बहुत जल्द होने वाली थी. वारदात होने से पहले आरोपियों की गिरफ़्तारी को पुलिस बड़ी कारवाई मान रही है. सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली है. फिलहाल मनीष अंजना की तलाश सरगर्मी से जारी है. जो कि पूरे मामले का मास्टर माइंड है. मनीष आंजना फरार चल रहा हैं. मनीष प्रतापगढ, सिरोही, उदयपुर और मध्यप्रदेश के मन्दसौर में करीब आधा दर्जन वारदातों, मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या के प्रयास, चोरी, ए.टी.एम. लूट जैसे संगीन प्रकरणों में वांछित भगौडा हैं. प्रतापगढ़ और मंदसौर थाना पुलिस ने मनीष की गिरफ़्तारी के लिए 5000 रूपए का इनाम भी घोषित कर दिया है.


आरोपियों के नाम - 
1. गोपाल उर्फ अमरीष पुत्र भैरूलाल खटीक, उम्र 30 साल  निवासी तलाई मोहल्ला प्रतापगढ। 
2. भवंरलाल पुत्र गोपाल खटीक, उम्र 30 साल, निवासी तलाई मोहल्ला प्रतापगढ। 
3. ईष्वर पिता भैरूलाल ,उम्र 27 साल, निवासी तलाई मोहल्ला प्रतापगढ। 
4  रामनारायण उर्फ लापुडिया पुत्र भागीरथ कुम्हार, निवासी तलाई मोहल्ला प्रतापगढ।
5.. रमेष पुत्र षंकर लाल गायरी, उम्र 36 साल, निवासी गन्धेर।
6. ओमप्रकाष पुत्र नारायण मेघवाल, उम्र 27 साल, निवासी गन्धेर।
7. रघुवीर पुत्र कन्हैयालाल आंजना, उम्र 30 साल, निवासी गन्धेर।
8. विषाल पुत्र सोहनलाल सालवी, उम्र 27 साल, निवासी तलाई मोहल्ला प्रतापगढ।
9. रवि पुत्र जगदीष गुर्जर, उम्र 30 साल, निवासी तलाई मोहल्ला प्रतापगढ
10. पंकज उर्फ विकास पुत्र कन्हैयालाल बोराणा उम्र 34 साल निवासी पारखो की गली प्रतापगढ।


No comments:

Post a Comment