पुलिस लाइन में पौधारोपण. अधिकारीयों ने वन-विस्तार का दिया सन्देश. पेड़ों की महत्ता से कराया रूबरू.
प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में अधिकारीयों समेत पुलिस कर्मियों ने पौधारोपण किया. पुलिस लाइन में किए गए पौधारोपण के बाद सभी ने पौधों का संरक्षण करने का संकल्प लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रतन सिंह ने बताया कि वन हमारे जीवन का आधार है. पेड के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने इस बात पर भी खुशी ज़ाहिर की कि पूर्व में लगाए गए पौधे भी अब तक सुरक्षित हैं. कार्यक्रम में पुलिस जवानों ने बड-चढ़ कर हिस्सा लिया और पौधारोपण किया. पुलिस अधीक्षक श्री कालू राम रावत, उप अधीक्षक श्री जगदीश चन्द्र, और सी.आई. श्री परबत सिंह भी मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक ने सभी को पेड़ों की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया. पुलिस अधीक्षक ने सभी को वनों की महत्ता के बारे में बताया. गत वर्ष यहां रिजर्व पुलिस लाइन में 1200 पौधे लगाए गए थे, जिनका भी भौतिक सत्यापन किया गया. जिसमें से कुल 950 पौधे जीवित पाए गए. एसपी श्री कालूराम रावत ने गर्मी के दौरान उक्त पौधों को पानी पिलाकर सुरक्षा प्रदान कर जीवित रखने वाले पुलिस कर्मियों की सराहना भी की.
No comments:
Post a Comment