Friday, July 31, 2015

विद्युत लाइन में आए फॉल्ट ने लाखों के उपकरण फूंके. शिकायत के बाद लंबे वक्त तक नहीं पहुंचे विद्युत निगम कर्मचारी.


विद्युत लाइन में आए अचानक फॉल्ट से शहर भर में लाखों के विद्युत उपकरण जल गए. इस वजह से शहरवासियों को भारी नुकसान पहुंचा है.

पहले ही विद्युत व्यवस्था कुछ ठीक नहीं थी. शहर के तिलकनगर सहित कुछ अन्य कोलोनियों में विद्युत लाइन फॉल्ट होने से दर्जनों घर में लाखों के विद्युत उपकरण फूंक गए. लाइनों में हाई वोल्टेज आने से चल रहे TV, ट्यूबलाईट, पंखे, फ्रिज जल गए. इससे ना सिर्फ लोगों को परेशानी का सामना करना पडा, बल्कि आर्थिक नुकसान भी उठाना पडा. शहर वासियों का कहना है कि लाइन में हुए फॉल्ट की सुचना देने पर भी विद्युत निगम की ओर से कोई नहीं पहुंचा. विद्युत निगम ने कुछ समय पहली ही मानसून पूर्व रखरखाव की कवायद की थी, लेकिन वह भी फ़ैल साबित हुई. बिजली गूल होने की समस्या ने तो मानो हर एक शहरवासी की समस्या बढ़ा रखी है. गाँवों की हालत तो फिर भी समझ आती है... लेकिन शहर में ही व्यवस्था बदहाल हो तो कोई क्या करेगा!

तेज बारिश के चलते लाइनों में अर्थिंग और न्यूट्रल गायब होने से करंट ज्यादा प्रवाहित हो रहा है. अर्थिंग और न्यूट्रल फ़ैल होने से लाइन फेज टू फेज हो जाती. जिससे करंट की क्षमता 240 वोल्ट से अधिक हो जाती. अधिक करंट आने से घर में चालु विद्युत उपकरण जल जाते हैं. लोगों को नसीहत दी जा सकती है, कि विद्युत आपूर्ति बंद हो, तो सारे स्विच भी बंद कर दे. विद्युत आपूर्ति शुरू होने के कुछ देर बाद ही उपकरण चालु करें. क्योंकि अचानक शुरू हुई आपूर्ति में हाई वोल्टेज का खतरा ज्यादा होता है.

बाईट - आर.एस. चौहान, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम : लगातार बारिश होने से यह फॉल्ट हो रहे हैं. कर्मचारियों को निर्देशित किया है. कि समस्याओं का तत्काल समाधान करें.

No comments:

Post a Comment