अरनोद में दर्दनाक एक्सीडेंट. बाइक से दबने और पानी में दम घुटने से युवक की मौत.
प्रतापगढ़ में एक्सीडेंट से होने वाली मौतों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. आए दिन एक्सीडेंट में लोगों की जान जा रही है. अरनोद में एक व्यक्ति की बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई. देर रात यह व्यक्ति बाईक से अपने घर जा रहा था. युवक नशे में था और अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया. बाइक के नीचे दब जाने और पानी में दब घुट जाने से युवक की मौत हो गई. यह दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं. लेकिन अंदाज़ा लगाया जा सकता है किस तरह पानी में घुट कर इस व्यक्ति की जान गई होगी. घटनास्थल से गुजर रहे लोगों की नजर युवक पर लड़ी तो पुलिस को सुचना दी.
No comments:
Post a Comment