Tuesday, July 14, 2015



प्रतापगढ़ में फ़ूड पोइजनिंग से एक साथ 45 लोग बीमार हो गए. मामला धरियावद के साठपूर का है. धर्ममोला भैरू मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा था. काम कर रहे श्रमिकों को भूख लगी, तो मंदिर में पड़े चावल खा लिए. जिसे फ्राई करने के लिए उन्होंने वहीँ मंदिर में पड़े तेल और अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया. इसके बाद कुछ फ्राइड चावल वे अपने घर वालों के लिए भी ले गए. सभी को पेट दर्द, दस्त और उल्टी की शिकायत हुई. एकाएक सभी की हालत बिगड़ने लगी. मामले की गंभीरता देखते हुए, सभी 40 बीमार लोगों को 108 एम्बुलेंस द्वारा चिकीत्सालय लाया गया. इलाज के बाद कुछ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर सुचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार शांतिलाल जैन, थानाधिकारी किरेन्द्र सिंह, सहित कई अधिकारी मौके पर पहुँच गए. घटना के बाद चिकित्सालय के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिचितों का जमावड़ा लग गया. खंडप्रभारी चिकित्सक मोबाइल टीम के साथ साठपूर पहुंचे. और वहीँ काम करने वाले अन्य लोगों के स्वास्थ्य का परिक्षण भी किया. फिलहाल सभी बीमार लोगों का उपचार जारी है.

No comments:

Post a Comment