प्रतापगढ़ पुलिस ने फिर वारदात को अंजाम देने जा रहे अपराधियों को रोका है. पुलिस गश्त पर थी, तभी कुछ बाइक सवार संदिग्ध नज़र आए! पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर बन्दूक तान कर धमकाना शुरू कर दिया.
प्रतापगढ SHO ज्ञानचंद अपने पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे. इसी दरमियान एक बिना नम्बरी बाइक गंधेर से आती दिखी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने बाइक का पीछा किया. पुलिस को देख बाइक सवारों ने रफ़्तार बढ़ा ली और बाइक को पुरानी सिविल लाइन्स की गलियों में भगाने लगे. झांसडी रोड पर पीछा करने के दौरान बाइक पर बीच में बैठे युवक ने पुलिस की ओर बन्दूक तान दी... और गोली चलाने की धमकी देने लगा. लेकिन पुलिस ने बहादुरी दिखाई और अपना बचाव करते हुए बाइक का पीछा जारी रखा. आगे झांसडी मार्ग पर अपराधी बाइक छोड़ अपराधी फरार हो गए. पुलिस ने तत्काल बाइक को बरामद किया. अज्ञात तीनों लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मान रही है कि एक बार फिर उन्होंने किसी वारदात को होने से रोका है. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि तीनों युवकों के पास हथियार थे, और किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे. आपको बता दें कि प्रतापगढ़ अवैध हथियारों का गढ़ बन गया है. और खुले आम फायर करना, डराना-धमकाना आम हो चला है.
ज्ञान चंद, SHO, प्रतापगढ़ : हम गश्त पर थे, एक बाइक दिखी तो पीछा किया, उसने पुरानी सिविल लाइन्स की गलियों में बाइक भगाई, फिर आगे रोड पर जाकर हम पर बन्दूक तान दी, फिर बाइक छोड़ कर भाग गए, हमने बाइक जब्त की... उनके पास हथियार थे, और तीनों के पास हथियार हो सकते थे...
No comments:
Post a Comment