प्रशासन की ज़िम्मेदारी होती है, लोगों को सही ज्ञान देना, या फिर सही सुचना देना! लेकिन प्रतापगढ़ में नज़ारे कुछ ओर ही तस्वीर बयां कर रहे हैं.
प्रतापगढ़ प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी को शायद ठीक से समझ नहीं पा रहा है. हर अधिकारी को अपने-अपने विभागों के बहर विभाग सम्बन्धी जानकारी चस्पा करनी होती है. जिसको अच्छे से चेक करना भी उसी अधिकारी की ज़िम्मेदारी होती है. धरियावद की तस्वीर पर नजर डालते हैं. धरियावाद पंचायत में 38 ग्राम पंचायत आती है. लेकिन पंचायत समिति के पास चस्पा जानकारी में महज़ 31 ग्राम पंचायतो के नाम लिखे हैं. जिससे आने-जाने वाले लोग गुमराह हो रहे हैं. और ग्राम पंचायत की संख्या के साथ हमेशा संदेहात्मक स्थिति बनी रहती है.
इस तरह के कई विभाग है जो गलत जानकारी दे रहे हैं. अटल सेवा केंद्र बने लम्बा समय गुजर चूका है, लेकिन राजीव गाँधी सेवा केंद्र के बोर्ड आज भी लगे देखे जा सकते हैं. अधिकारीयों को चाहिए कि विभागीय व्यवस्था को दुरुस्त करे... और सही सुचना प्रेषित करे. ताकि विभाग के प्रति लोगों की विश्वसनीयता भंग न हो!
बाईट - नरेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी : पंचायत समिति में पहले 31 थी, अब 38 हुई हैं, सात नाम नए नहीं जोड़े गए हैं, वो गलती से रह गए हैं... वो आज ही ठीक करवा देंगे.
No comments:
Post a Comment