Wednesday, July 29, 2015

प्रतापगढ़ में बारिश ने ढाया कहर! कई पेड गिरे. दर्जन भर भवन क्षतिग्रस्त.



समता टोकिज़




सेशन जज के घर की बाउंडरी


प्रतापगढ़ जिले में बारिश कहर ढा रही है. इस बारिश ने एक ही दिन में कई घर तोड़ दिए हैं. बारिश से कई भवन टूट कर गिर रहे हैं. साथ ही लगातार गिर रहे पेड़ भी बड़ी परेशानी का सबब रहे हैं. नेशनल हाइवे 113 पर पेड़ गिरने से सनसनी फ़ैल गई. यहाँ समता टोकीज में और HDFC बेंक के सामने वर्षों पुराना बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ के निचे एक कार भी दब गई और टोकिज़ भवन के बाहर की दिवार टूट गई. इसी तरह सेशन न्यायधीश के घर की बाउंडरी भी टूट गई. कई सड़कों पर पेड़ टूट कर गिर जाने से समस्या पैदा हो रही है. धरियावद के खूंता मार्ग पर बड़ा पेड़ गिर जाने से रोड पूरी तरह जाम हो गया. सड़क पर तीन घंटे तक जाम लगा रहा. लंबी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया गया. जिले भर में गिर रहे पेड़ों से नुकसान हो रहे हैं. यह पेड़ अक्सर भवन और दुकानों पर गिर जाते हैं, जिससे हर दम जान-माल की हानि होने का खतरा बना रहता है.

श्याम टांक, सेवादल
श्याम टाँक, संगठक, सेवा दल :  तेज बारिश से परेशानी बढती जा रही है. कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. जगह-जगह गिर रहे पेड परेशानी खड़ी कर रहे हैं. प्रशासन को तत्काल राहत देने की व्यवस्था करनी चाहिए.

इधर प्रशासन खुद को आने वाली आपदा के लिए पूरी तरह तैयार बता रहा है. जिला कलेक्टर तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के होने का दावा कर रहे हैं.

सत्य प्रकाश बसवाला, जिला कलेक्टर : हमारा विभाग किसी भी आपदा के लिए पूरी तरह तैयार है, और कोई भी आपदा आने पर हम उससे निपटेंगे, लोगों को चाहिए कि बारिश में खास सावधानी बरते...


फ़िलहाल लगातार हो रही बारिश से प्रतापगढ़ का जनजीवन बेहद अस्त-व्यस्त हो चला है... लगातार गिर रहे भवन लोगों में डर पैदा कर रहे हैं. प्रशासन को चाहिए कि वे किसी भी अनहोनी के लिए अलर्ट रहें. और लोगों को चाहिए कि वे एहतियात बरत कर रहे...

No comments:

Post a Comment