प्रतापगढ़ में आज सुबह से जिला चिकित्सालय में ANM कर्मी धरने पर बैठे हैं. इस बिच अस्पताल में आने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. दरअसल ये ANM कर्मी सरकार के PPP मोड़ के विरोध में है. इनका कहना है की 15 सालों से यह काम कर रहे हैं, बावजूद इसके इन्हें आज तक नियमित नहीं किया गया. आज भी वर्षों पुराने कर्मचारी महज़ 6000 के वेतन पर काम कर रहे हैं, जो सरासर नाइंसाफी है. इन ANM कर्मियों का कहना है कि सरकार ने आज-कल में इनकी मांगे नहीं मानी, तो यह अपने आन्दोलन को उग्र करेंगे और जयपुर मुख्यलय पर धरना देंगे. नर्सिंग स्टाफ के धरने की बिच दूर-दूर से आने वाले मरीजों को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पडा. इधर नर्सिंग कर्मी मांगे मनवाए बिना उठने को राज़ी नहीं है. ऐसे सैंकड़ों ANM कर्मी धरने पर बैठ गए हैं. और किसी भी तरफ अपनी मांगे मनवाना चाहते हैं.
No comments:
Post a Comment