Thursday, July 23, 2015

58 गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा. 2 गोवंश की मौत, 20 घायल. गुजरात ले जा रहे थे गोवंश. सुहागपुरा थाना पुलिस की कारवाई!




प्रतापगढ़ पुलिस ने 58 गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा है. ट्रक में गोवंश को ठूस-ठूस कर भरा था, जिससे 2 गोवंश की ट्रक में ही मौत हो गई. ट्रक में 20 गोवंश घायल हो गए. पुलिस ने गोवंश अधिनियम के तहत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सुहागपुरा थाना पुलिस को सुचना मिली थी कि गोवंश से भरा एक ट्रक गुजरात की ओर जा रहा है. ऐसे में पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई. एक ट्रक को रुकवाया. इसमें तिरपाल हटाकर देखा तो ट्रक में दो भाग बनाकर गोवंश को ठूस-ठूस कर भरा हुआ था. ट्रक में सवार जफ़र न्यारगर, सलीम न्यारगर, न्याज न्यारगर और गोल्डी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. पूछताछ में सामने आया है कि यह गोवंश भीलवाडा जिले से शाहपूरा लाए गए थे. गोवंश को गौशाला में उतरवाया गया और चिकित्सकों ने घायल गो वंश का उपचार किया तो वहीं 2 को दफना दिया गया. मामले में गलत नंबर प्लेट का होना भी सामने आया. गाडी मध्यपदेश की है, बावजूद इसके ट्रक पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी थी. घटना की जांच सुहागपुरा थाना पुलिस और गलत नंबर प्लेट की जांच मध्यप्रदेश पुलिस कर रही है.

No comments:

Post a Comment