प्रतापगढ़ पुलिस ने अफीम तस्करी के खिलाफ कारवाई है. पुलिस ने 570 ग्राम अवैध अफीम ले जाते युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सुचना मिली थी कि राठान्जना थाना क्षेत्र के गर्दोडी का रहने वाला मनोहर मोटरसाइकिल पर अफीम ले जा रहा है. सूचना मिलने पर उप निरीक्षक ज्ञानचन्द मय जाब्ता नाकाबंदी करने पहुंचे. नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल को रुकवाया गया. मोटरसाइकिल सवार युवक से पूछताछ करने पर उसने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. युवक ने अपना नाम मनोहर बताया. ऐसे में पुलिस का शक और मजबूत हो गया. युवक की तलाशी लेने पर 570 ग्राम अवैध अफीम हाथ लगी. मोटरसाईकिल को प्रकरण में जब्त किया और अभियुक्त मनोहर को गिरफ्तार किया. पूछताछ पर मनोहर ने यह अवैध अफीम प्रतापगढ़ के ही सुरेश से प्राप्त करना बताया. युवक इस अफीम को लेकर बांसवाडा की ओर जा रहा था. और मुह-मांगे दाम पर बेचने की फिराक में था. सुरेश की तलाष में भी पुलिस द्वारा दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला. NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही हैं. सुरेष पूर्व में भी तस्करी के कई प्रकरणों में लिप्त रहा हैं.
बाईट - ज्ञान चंद, वृत्त अधिकारी : हमें सुचना मिली थी की एक युवक है जो अफीम ले जा रहा है, नाकाबंदी कर एक युवक की तलाशी ली गई, उसके पास 570 ग्राम अफीम मिली, युवक को गिरफ्तार किया और बाइक जब्त की. (सारी बात)
No comments:
Post a Comment