प्रतापगढ़ के विद्युत निगम में महिलाओं ने जम कर हंगामा किया. अधिकारी के नदारद मिलने से महिलाऐं और भडक गई और अधिकारी कक्ष में बैठ कर हंगामा करने लगीं. दरअसल महिलाओं का आरोप है कि उनके वार्ड नंबर 24 के कई घरों में 10-10 हजार रूपए से ज्यादा के बिजली बिल आए हैं, जो कि सरासर गलत है. महिलाओं ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही रात भर से जिले भर में बिजली बंद रहने की बाद से भी महिलाएं गुस्साई हुई थी. महिलाओं का कहना है कि बिजली बिल भरने में ही सारा पैसा चला जाता है, तो अन्य सामग्री कैसे खरीदेंगे! महिलाओं का आरोप है कि बिना उपयोग के ही इतना बिल आ गया है और विभाग कोई कारवाई नहीं कर रहा है. महिलाओं ने विद्युत निगम में जम कर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने बिल जमा करने से साफ़ इनकार कर दिया. इधर अधिकारी नदारद मिले, ऐसे में महिलाऐं और भडक गईं. महिलाओं विद्युत निगम अधीक्षण अभियंता कार्यालय में दाखिल हुई और कुर्सियों पर बैठ कर हंगामा करने लगी. गौरतलब है कि मार्च के बाद गुडगाँव की निजी कंपनी का ठेका ख़त्म होने के बाद, निगम कर्मचारी समय पर रीडिंग नहीं कर पा रहे हैं. अव्यवस्थित और गलत रीडिंग के चलते बिल ज्यादा आ रहे हैं. महिलाओं का आरोप है कि रीडिंग गलत समय पर ली गई है और एक्स्ट्रा बिल उन्हें थमा दिए गए हैं.
No comments:
Post a Comment