प्रतापगढ़ जिले में तेज बारिश से ठप्प होती बिजली बड़ी परेशानी बन कर सामने आ रही है. जिले भर में दर्जनों बिजली के पोल गिर रहे हैं. जिस वजह से जिला मुख्यालय सहित 6 गाँवों की बिजली पूरी तरह ठप्प पड़ी है. तेज बारिश का दौर जिले भर में जारी है. जिस वजह से इधर-उधर गिरते पेड औए विद्युत पोल आम हो चले हैं. पिछले चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. विद्युत पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है. लोग इस बाद से बेहद परेशान हैं. क्योंकि कल शाम से ही आपूर्ति बंद है. बिजली गूल होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के काम धंधे ठप्प हैं, तो वहीँ घरों में अँधेरे में लोग रहने को मजबूर हो चले हैं. विद्युत पोल तो बड़ी संख्या में गिरे हैं. लिहाज़ा इतने सरे पोल लगाना विद्युत निगम के लिए भी टेढ़ी खीर बन रहा है. पोल गिरने से करजू, माला की भागल, पूजा की भागल, पीपली खेडा सहित कई आस-पास के गाँवों में बिजली गूल है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं, इधर-उधर बिजली एक खम्बे गिरे हैं. प्रतापगर शहर के जीरो माइल चौराहे पर तो लोहे की घुमटीयों पर विद्युत पोल गिरे. गनीमत थी, कि उस वक्त आपूर्ति बंद थी. नहीं तो बड़ा हादसा यहाँ हो सकता था. रोज गिर रहे विद्युत पोल की बात से लोग भी डरे हुए हैं. कुछ लोग विद्युत निगम को दोष दे रहे हैं, तो कुछ लोग मान रहे हैं मौसम के प्रकोप के आगे किसी का बस नहीं चलता.
Wednesday, July 29, 2015
तेज बारिश से गिरे विद्युत पोल. शहर समेत कई गाँवों की विद्युत ठप्प. लोगों की बढ़ी परेशानी.
प्रतापगढ़ जिले में तेज बारिश से ठप्प होती बिजली बड़ी परेशानी बन कर सामने आ रही है. जिले भर में दर्जनों बिजली के पोल गिर रहे हैं. जिस वजह से जिला मुख्यालय सहित 6 गाँवों की बिजली पूरी तरह ठप्प पड़ी है. तेज बारिश का दौर जिले भर में जारी है. जिस वजह से इधर-उधर गिरते पेड औए विद्युत पोल आम हो चले हैं. पिछले चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. विद्युत पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है. लोग इस बाद से बेहद परेशान हैं. क्योंकि कल शाम से ही आपूर्ति बंद है. बिजली गूल होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के काम धंधे ठप्प हैं, तो वहीँ घरों में अँधेरे में लोग रहने को मजबूर हो चले हैं. विद्युत पोल तो बड़ी संख्या में गिरे हैं. लिहाज़ा इतने सरे पोल लगाना विद्युत निगम के लिए भी टेढ़ी खीर बन रहा है. पोल गिरने से करजू, माला की भागल, पूजा की भागल, पीपली खेडा सहित कई आस-पास के गाँवों में बिजली गूल है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं, इधर-उधर बिजली एक खम्बे गिरे हैं. प्रतापगर शहर के जीरो माइल चौराहे पर तो लोहे की घुमटीयों पर विद्युत पोल गिरे. गनीमत थी, कि उस वक्त आपूर्ति बंद थी. नहीं तो बड़ा हादसा यहाँ हो सकता था. रोज गिर रहे विद्युत पोल की बात से लोग भी डरे हुए हैं. कुछ लोग विद्युत निगम को दोष दे रहे हैं, तो कुछ लोग मान रहे हैं मौसम के प्रकोप के आगे किसी का बस नहीं चलता.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment