Thursday, July 23, 2015

नगर परिषद चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित. 30 वार्डों में 30 हजार 237 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे उपयोग. चुनावी सरगर्मी तेज़.




प्रतापगढ़ नगर परिषद चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूचि प्रकाशित हो गई है. कई दिनों से पार्षद उम्मीदवार अपने-अपने लोगों को अपने वार्ड में जोड़ने की गहमा-गहमी में थे. लेकिन अब यह दौर पूरा हो चूका है.

मतदाता सूचि प्रकाशित होते ही उम्मीदवारों की सरगर्मी तेज हो गई है. प्रत्याशियों के लिए 10 वीं पास की अनिवार्यता के बाद प्रमुख राजनैतिक दलों के सामने स्थिति स्पष्ट हो गई है. प्रतापगढ़ शहर में अंतिम मतदाता सूचि के प्रकाशन के बाद शहर के कुल 30 वार्डों में 30 हजार 237 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में एक-एक मतदान केन्द्र बनाया गया है. 13 जुल को प्रकाशित सूचि के बाद कुल 986 बढे और 210 नाम बाहर हुए. उस समय कुल 29,461 मतदाता थे. सर्वाधिक वार्ड 4 में 178 और वार्ड 8 में 109 मतदाता बढे हैं. अंतिम सूचि प्रकाशन में सव्ही वार्डों में एक मतदान केन्द्र है. जबकि चार वार्डों में मतदाताओं की संख्या अधिक होने से यहाँ सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें वार्ड 2, वार्ड 24, वार्ड 25 में सहायक केन्द्र के लिए तयारी की जा रही है. सबसे कम मतदाता वार्ड 12 में बढे हैं. यहाँ एक ही मतदाता बढ़ा है. वार्ड 9 में 2, वार्ड 28 में 3, वार्ड 26 में और वार्ड 13 में 4-4 मतदाता बढे हैं. शहर के वार्ड 2 में सबसे अधिक मतदाता और वार्ड 9 में सबसे कम मतदाता है.  वार्ड 2 में 1464 मतदाता हैं. जबकि वार्ड 9 में 544 मतदाता है. इधर निर्वाचन विभाग भी सारी तैयारियों में जुटा है. विभाग में हर पल कर्मचारी तैनात रहते हैं. लगातार यहाँ चुनाव सम्बन्धी काम जारी है.

प्रह्लाद सिंह, विभागीय कर्मचारी : चुनाव को लेकर तयारी चल रही है, जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश से अंतिम प्रकाशन हो गया है, समस्त वार्डों की सूचि जारी हो गई है.

सभी वार्ड के आंकड़े-


Sr.No.


Ward No.


Ward Part No.


Male


Female


Other


Total
11151649701013
22175770701464
3313083080616
4414864630949
55164362801271
66157355801131
77155353001083
88152352201045
9912652790544
101014604440904
111114004140814
121213223210643
131314424770919
141414204420862
151514364680904
161613653840749
171713883880776
1818154953401083
1919162559701222
2020148651401000
212114294080837
222213863850771
2323171369801411
2424183383701670
2525180781211620
2626159556801163
272713493450694
2828154153901080
292914234190842
3030160854901157
  Total1520115035130237

No comments:

Post a Comment