Thursday, July 30, 2015

बारिश से 64 पोल और 18 ट्रांसफार्मर धराशाई! विद्युत निगम की बढ़ रही मुसीबत. लोगों का जीना मुहाल.





प्रतापगढ़ में बारिश ने एक साथ 64 विद्युत पोल और 18 ट्रांसफार्मर धराशाई कर दिए हैं. जिले भर में बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बारिश से 11 केवी के 61 पोल, एल.टी. के 3 पोल और 18 ट्रांसफार्मर फॉल्ट हो चुके हैं. जिस वजह से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है. लोगों को कतई उम्मीद नहीं थी, कि यह बारिश इस कदर कहर बन कर टूटेगी. लेकिन आसमान से बरसती आफत देखते ही देखते सब कुछ तहस-नहस कर रही है. जगह-जगह विद्युत लाइन फॉल्ट हो रही है. ट्रांसफार्मर पानी में डूबे पड़े हैं. करंट लगने का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इस समस्या से परेशान लोग अब यही आस लगाए बैठे है कि बिजली कब आएगी! इधर विद्युत निगम के लिए 64 पोल लगाना और 18 ट्रांसफार्मर को रिपेयर करना टेडी खीर बना हुआ है. 

विपेन्द्र पालीवाल, AEN, विद्युत निगम

विपेन्द्र पालीवाल, AEN, विद्युत निगम : अभी जो तेज बारिश का दौर जारी है. बिना रुके बारिश हो रही है. जिससे कई ट्रांसफार्मर और पोल खराब हो रहे हैं. बारिश से 11 केवी के 61 पोल, एल.टी. के 3 पोल और 18 ट्रांसफार्मर फॉल्ट हो चुके हैं. जिस वजह से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है. अभी जो भी शिकायते मिल रही हैं, उनका समाधान करने की पूरी कोशिश है. कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया गया है. बारिश होने से पोल पर या ट्रांसफार्मर पर काम करना मुसीबत से कम नहीं होता. ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किए जा रहे हैं.

बारिश होने से पोल पर या ट्रांसफार्मर पर काम करना मुसीबत से कम नहीं होता. ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किए जा रहे हैं. फिलहाल बरस रही आफत पर किसी का बस नहीं चल रहा है. हर तरफ लोग बारिश से परेशान हो चले हैं. और सब कुछ ठीक हो जाने का इंतज़ार कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment