Thursday, July 23, 2015

बदहाल पेयजल व्यवस्था पर फिर फूटा महिलाओं का गुस्सा. नेशनल हाइवे किया जाम. कहा नहीं आता हफ़्तों तक पानी!

प्रतापगढ़ में बदहाल पेयजल और सफाई व्यवस्था को लेकर महिलाओं का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा! महिलाओं ने शहर का सबसे मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे जाम कर दिया. जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई..! आपको बतादें कि ये महिलाएं शहर की बदहाल पेयजल सुविधा से परेशान है! साथ ही इनका यह कहना है कि जिला मुख्यालय होने के बावजूद इन्हें लगता है कि ये गाँव में रह रही हैं. यहाँ ना ठीक से बिजली मिलती है, ना पानी.! ना ही यहाँ ठीक सफाई व्यवस्था है. महिलाओं ने सड़क पर जाम लगा दिया. इन महिलाओं का कहना है कि किसी भी तरह की मुलभुत सुविधा इन्हें प्राप्त नहीं है. एक सप्ताह में एक बार पानी मिलता है. ऐसे में गुज़ारा कैसे होगा. साथ ही पानी इतना कम आता है कि एक दिन भी गुज़ारा नहीं चल पाता. और इन्हें प्यासे रहना पड़ता है. इनके पास तो पानी का कोई दूसरा उपाय भी नहीं है. मौके पर हालत इतनी बिगड गई कि पुलिस अधिकारी सहित पुलिस कर्मियों को मामला शांत कराने आना पड़ा. वृत्त अधिकारी परबत सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश के प्रयास किए गए. लंबी समझाइश के बाद जैसे तैसे महिलाऐं मानी. अब महिलाओं ने पुलिस को और विभाग को तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है. और कारवाई ना होने पर स्थाई जाम लगाने की बात कही है. 

No comments:

Post a Comment