Tuesday, July 14, 2015



प्रतापगढ़ में मिनी सचिवालय जिले का सबसे बड़ा कार्यालय है. कई सारे विभाग यहाँ हैं. एक तरह से पूरे जिले का संचालन यहीं से होता है. लेकिन यहाँ कर्मचारियों को एक नई समस्या ने घेरा हुआ है. समस्या है बदहाल इंटरनेट! मिनी सचिवालय में इंटरनेट की बदहाली के चलते समस्या बढ़ रही है. यहाँ के कर्मचारी इस बात से परेशान हो चले हैं कि पूरे दिन में चंद मिनट ही इंटरनेट चल पाता है. अधिकतर काम यहाँ बिना इंटरनेट के होते हैं,  छोटे-मोटे दस्तावेज़ भी इन्हें डाक से भेजने पड़ रहे हैं. ज़रूरत पड़ने पर मुख्यालय को ई-मेल करना हो, तो वह भी नहीं हो पाता. कई बार मुख्यालय को इस बाबत अवगत कराया, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई. लिहाज़ा आज का यह हाईटेक विभाग, पुरानी प्रणाली पर काम करने को मजबूर हो चला है. राज्स्वान योजना के तहत पूरे मिनी सचिवालय को इंटरनेट से जोड़ा गया था. जिसके लिए विशेष सेटअप किया गया. लेकिन योजना के शुरू होने के बावजूद भी इंटरनेट व्यवस्था जस-की-तस बनी रही. आपको बता दें की राज्स्वान योजना के तहत 2 MBPS स्पीड उपलब्ध हो रही है. जो कि आज के युग में बेहद कम है. इस वजह से भी परेशानी पैदा होती है.  कहा जा सकता है कि बिना इन्टरनेट के यहाँ सारे काम हो रहे हैं. इधर अधिकारी BSNL को इसमें दोषी ठहरा रहे हैं. अधिकारीयों का कहना है कि अक्सर BSNL की फाइबर केबल कट जाने से समस्या पैदा हो जाती है. अधिकारीयों की माने तो BSNL की बदहाली के चलते इंटरनेट बाधित हो रहा है. क्योंकि सरकार की राज्स्वान योजना भी BSNL से ही लिंक है. इन दिनों प्रतापगढ़ में नेशनल हाइवे निर्माण का काम चल रहा है. और इस दौरान अक्सर फाइबर केबल कट जाने से इंटरनेट सुविधा ठप्प हो जाती है. यह सरकार की योजना है, लिहाज़ा इसका कोई अल्टरनेटिव भी नहीं है. इंटरनेट बंद होने से सारा काम ठप्प रहता है. 

No comments:

Post a Comment