Friday, July 31, 2015

जाखम बाँध पर हो सकता है बड़ा हादसा. सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं. लगातार हो रहे हादसों से प्रशासन ने नहीं लिया सबक!






प्रदेश भर में और खुद प्रतापगढ़ में हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, बावजूद इसके प्रशासन चैन की नींद सो रहा है. प्रतापगढ़ का जाखम बाँध लबालब भर गया है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे हैं. लेकिन यहाँ एक भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है.

जाखम बाँध प्रतापगढ़ का प्रमुख दर्शनीय स्थल है. यहाँ की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है. बारिश के दिनों में यह बाँध लबालब हो उठता है. जिसे देखने लोग आने लगते हैं. लेकिन हर साल यहाँ कोई ना कोई हादसा जरुर होता है. गत वर्षों में यहाँ पानी में गिरने से कई लोग मारे जा चुके हैं. साथ ही यहाँ ऊंचे पहाड़ों से गिरते पत्थर भी हादसों का कारण बनते आए हैं. बावजूद इसके सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. यहाँ एक भी सुरक्षा कर्मी नहीं है. कायदे से तो यहाँ सुरक्षाकर्मी भी होने चाहिए, और उनके पास बचाव उपकरण भी. लेकिन यहाँ सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं होने से, हर दम हादसे का डर बना रहता है.

जाखम बाँध पर आने वाले लोगों की सुरक्षा राम-भरोसे है. सुरक्षा के इंतज़ाम करने के बजाय प्रशासन लोगों को ही खुद की रक्षा करने की बात कह रहा है.

No comments:

Post a Comment