Tuesday, July 28, 2015

बारिश में ठप्प होती बिजली ने अधिकारीयों की नाक में किया दम. कर्मचारियों को किया तैनात.



तेज बारिश का दौर लगातार जारी है. ऐसे में ठप्प होती बिजली और बढती शिकायतों ने विद्युत निगम के अधिकारीयों की नाक में दम कर रखा है. प्रतापगढ़ में विद्युत व्यवस्था वैसे ही कुछ ठीक नहीं थी. ऐसे में बारिश होने से समस्या कई गुना हो गई है. बारिश होने से जगह-जगह विद्युत आपूर्ति ठप्प हो रही है. निगम कर्मचारी लगातार आ रही शिकायतों से परेशान है. बारिश में अक्सर देर रात ट्रांसफार्मर पर फॉल्ट हो जाते हैं. ऐसे में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से शिकायतें आने लगती है. कर्मचारियों को जान जोखिम में डाल कर देर रात बारिश में ट्रांसफार्मर पर काम करना होता है. बारिश होने से करंट का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है. लाइन कवर नहीं हो, तो बिजली हवा में स्रावित हो जाती है. विद्युत निगम अधिकारी का कहना है कि बढती शिकायतों के देख दो गाडियां और लगा दी गई हैं. साथ ही कर्मचारियों की तैनाती को सुनिश्चित किया जा रहा है.

आपको बतादें कि प्रतापगढ़ में तीन दिनों से बिना रुके बारिश लगातार जारी है. बारिश से जिले के हाल बेहाल हैं. ऐसे में बिजली की नई परेशानी पैदा हो गई है. लगता है मानों बारिश रुकने के साथ ही बिजली की ये नई समस्या खत्म हो पाएगी. फिलहाल लोगों से यही अपील हैं कि किसी भी तरह का फॉल्ट होने पर धीरज बनाए रखें!

एम. डी. चौधरी, अधिशाषी अभियंता, विद्युत निगम :  हमारे लाइन मैन सिमित हैं, दो गाडियां और लगाईं हैं, सारी शिकायतों को हल करने के लिए सब लगे हैं. अटेंडर भी और लगाए गए हैं, अब कोई दिक्कत नहीं होगी.



No comments:

Post a Comment