आपको बतादें कि प्रतापगढ़ में तीन दिनों से बिना रुके बारिश लगातार जारी है. बारिश से जिले के हाल बेहाल हैं. ऐसे में बिजली की नई परेशानी पैदा हो गई है. लगता है मानों बारिश रुकने के साथ ही बिजली की ये नई समस्या खत्म हो पाएगी. फिलहाल लोगों से यही अपील हैं कि किसी भी तरह का फॉल्ट होने पर धीरज बनाए रखें!
एम. डी. चौधरी, अधिशाषी अभियंता, विद्युत निगम : हमारे लाइन मैन सिमित हैं, दो गाडियां और लगाईं हैं, सारी शिकायतों को हल करने के लिए सब लगे हैं. अटेंडर भी और लगाए गए हैं, अब कोई दिक्कत नहीं होगी.
एम. डी. चौधरी, अधिशाषी अभियंता, विद्युत निगम : हमारे लाइन मैन सिमित हैं, दो गाडियां और लगाईं हैं, सारी शिकायतों को हल करने के लिए सब लगे हैं. अटेंडर भी और लगाए गए हैं, अब कोई दिक्कत नहीं होगी.
No comments:
Post a Comment