Thursday, September 3, 2015

सट्टेबाजी पर प्रतापगढ़ पुलिस की मुहीम. 22 लोग जिला बदर. एसपी ने थानाधिकारियों को सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त कारवाई के दिए निर्देश. सट्टेबाजों में खौफ!



प्रतापगढ़ पुलिस ने कारवाई करते हुए 22 लोगों को जिला बदर किया है... यह सभी लोग जिले के नामी बदमाश हैं जो जुआ समेत कई अवैध गतिविधयों में लिप्त थे... पुलिस की इस कारवाई से अपराधियों में खौफ पैदा होने लगा है.

गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट को भेजे गए प्रस्ताव के बाद 22 लोगों को तडीपार किया गया है. कोतवाली में जुआ-सट्टे के कुल 107 मुकद्दमे दर्ज हुए जिनमे 128 अपराधियों की गिरफ़्तारी हुई. ऐसे में उन अभ्यस्त आरोपियों को तडीपार कर दिया गया, जो लगातार अवैध गतिविधियों में लिप्त रहे. पुलिस की इस कारवाई के बाद अपराधियों में खौफ है. जुए के खिलाफ कोई सख्त क़ानून नहीं होने से अपराधी बेख़ौफ़ रहते हैं. लेकिन तडीपार करने की कारवाई से अपराधियों में खौफ पैदा होने लगा है. इसके अलावा एसपी ने सभी थानाधिकारियों को सटोरियों के खिलाफ सख्त कारवाई के निर्देश दे दिए हैं. इसके अलावा आरोपियों की हिस्टरी-शीट खोली जा रही है.


बाईट - रतन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक : जिले में वर्तमान में अवैध रूप से जुआ-सत्ता चल रहा है. इसके विरुद्ध अभियान चल रहा है. आम्बिरामा में बड़ी कारवाई की है. साल भर में कोतवाली थाना क्षेत्र में 107 प्रकरण दर्ज हुए. अभ्यस्त अपराधियों की हिस्टरी-शीट खोली जा रही है. इन्हें जिले से तडीपार करने की कारवाई की जा रही है.

हाल ही में पुलिस ने सालामगढ़ थाना के आम्बीरामा गाँव में 33 सटोरियों को एक साथ गिरफ्तार कर बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है. इसके पहले भी प्रतापगढ़ पुलिस कई बार सट्टे के खिलाफ बड़ी कारवाई कर चुकी है. गौरतलब है कि प्रतापगढ़ में जुए-सट्टे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग सरे-आम सट्टा लगा रहे हैं. आए दिन सट्टे के मामले बढते जा रहे हैं. ऐसे में 22 लोगों को एक साथ तडीपार करने की कारवाई सट्टेबाजी को रोकने और सट्टेबाजों में खौफ पैदा करने में सराहनीय कदम है.

No comments:

Post a Comment