Tuesday, September 22, 2015

अब पढ़ने में पीछे नहीं रहेंगी जनजाति क्षेत्र की बेटियां. लड़कियो के विकास के लिए ABVP ने बढ़ाया हाथ. केंद्र सरकार को भेजा जा रहा मांग पत्र.



प्रतापगढ़ में ABVP ने नई मुहीम शुरू की है, जिसके तहत जनजाति क्षेत्र की बालिकाओं का विकास किया जाएगा. अक्सर प्रतापगढ़ जैसे इलाकों में बालिकाओं का भविष्य स्कूल-कोलेज न जाने से बिगड़ जाता है, लेकिन ऐसी बालिकाओं को अब स्कूल तक पहुंचाने का ज़िम्मा ABVP ने उठाया है...
प्रतापगढ़ जैसे पिछड़े इलाके में शिक्षा को बढ़ावा देने की ज़रूरत ज्यादा है. लेकिन गरीब आदिवासी क्षेत्र होने से माता-पिता अक्सर बेटियों को पढ़ा नहीं पाते. ऐसी बेटियों को स्कूल-कोलेज तक पहुंछाने का ज़िम्मा abvp ने उठाया है. ABVP द्वारा प्रदेश स्तरीय सम्मलेन किया जा रहा है, जहाँ जनजाति छात्रों के मुद्दे पहले रखे जाएंगे. ABVP की ओर से प्रतापगढ़ के ए.पी.सी. महाविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जहाँ ABVP के कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. मौके पर ABVP के प्रदेश मंत्री को भी बुलाया गया, जिन्होंने सभी का उत्साह वर्धन किया.

प्रदेश मंत्री राजेंद्र कुमार का कहना था कि राजस्थान छात्र संघ चुनाव में ABVP ने 142 कोलेज में अध्यक्ष पद जीते हैं, लोगों ने हमें स्वीकार किया है. 1 से 3अक्टूबर तक स्टूडेंट पार्लियामेंट आयोजित होगा- 1 अक्टूबर को जनजाति युवा पार्लियामेंट, 2 अक्टूबर को गर्ल्स पार्लियामेंट और 3 अक्टूबर को पूर्वांचल पार्लियामेंट आयोजित होगी..

यहाँ जनजाति छात्र-छात्रों की समस्याओं को उठाया जाएगा. इसके बाद केंद्र सरकार को एक मांग पत्र भेजते हुए इन सभा का समापन करेंगे. इसके बाद एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन होगा, जहाँ सभी जीते हुए प्रतिनिधि शरीक होंगे. जहाँ फर्जी डिग्री बाटने वाले कोलेजों के खिलाफ आयोग बनाने जैसे मुद्दे उठेंगे.
ABVP की पहल है कि जनजाति छात्र-छात्राओं का विकास हो साथ ही शिक्षा की बिगड़ी व्यवस्था में भी सुधार हो, जिसे लेकर अक्टूबर की शुरुआत से ही मुहीम शुरू करने जा रहे हैं. देखना होगा कि ABVP ने जो मोर्चा संभाला है, वह कितना आगे जा पाता है.

No comments:

Post a Comment