Wednesday, September 9, 2015

पालीवाल समाज का जनहित में फैसला. जिले भर में आन्दोलन बंद! शिक्षक द्वारा छात्रा के अपहरण का है मामला. पुलिस अधिकारीयों और समाज के लोगों के बीच हुई मुलाक़ात.





प्रतापगढ़ में शिक्षक द्वारा अपने ही स्कूल की छात्रा के अपहरण के मामले में सप्ताह भर से हालात खराब थे. जिस वजह से आन्दोलन किए गए, स्कूल बंद रखा गया, और एक दिन प्रतापगढ़ को भी बंद रखा गया. शहर की चरमराती हुई व्यवस्था को देख पालीवाल समाज ने धरना हटाने का फैसला लिया, जो जनहित में सराहनीय है.
प्रतापगढ़ एस पी कालूराम रावत ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पालीवाल समाज से मामले में पुलिस का सहयोग करने की अपील की. एसपी और समाज के लोगों के बीच लम्बी बातचीत चली जिसके बाद समाज के लोग धरना हटाने और आन्दोलन रोकने की बात पर राज़ी हुए. समाज के वरिष्ट पदाधिकारियों की मानें तो उन्होंने यह फैसला जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया है. क्योंकि विद्यालय में अभी 800 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं और बंद से सीधा उन्हें नुकसान पहुँच रहा है. साथ ही लोगों को संभालने के लिए पुलिस की मशक्कत दोगुनी हो रही है. 

अब पुलिस अपराधी की तलाश में पूरी तरह जुट गई है. पुलिस का दावा है कि वे अब कैसे भी कर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे और बालिका सलोनी को सुरक्षित घर लाएंगे. 

रतन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 


इधर पालीवाल समाज के लोगों ने जल्द कार्रवाई को अंजाम देने का आग्रह किया. एसपी ने सभी को विश्वास दिलाया है कि कार्रवाई को जल्द ही अंजाम दे दिया जाएगा. गौरतलब है कि शहर के शालोम स्कूल से दसवीं कक्षा में पढ़ रही सलोनी पालीवाल का अपहरण उसी के स्कूल के शिक्षक पंकज डेविडसन ने 2 सितम्बर को कर लिया है. उसके बाद से ही जिले भर में आन्दोलन किए जा रहे हैं.

प्रतापगढ़ एसपी इस पूरे मामले में कारवाई को अंजाम देने मेंलगे हुए हैं. इस मामले को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई की जा रही है. उनका विश्वास है कि वह बालिका को सुरक्षित घर लेकर आएँगे.
- प्रवेश परदेशी

No comments:

Post a Comment