Wednesday, September 23, 2015

विद्युत विभाग बना बदहाली का नमूना! जगह-जगह टूटी है बाउंडरी. गाजर-घांस और झाड़ियों में ऐश करते सूअर और अन्य जानवर.






प्रतापगढ़ का विद्युत विभाग इन दिनों बदहाली की भेंट चढ़ा हुआ है... यहाँ लाखों रूपए के उपकरण खतरे के साए हैं. लेकिन बावजूद इसके, अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

विद्युत विभाग की जगह-जगह से टूटी हुई बाउंडरी खतरे की घंटी बनी हुई है. क्योंकि आए दिन असामाजिक तत्व रात में विभाग परिसर में दाखिल हो रहे हैं. विद्युत विभाग परिसर में रखे लाखों के उपकरण खतरे में है... और ऊपर से झाड़ियों के बीच रखे विद्युत उपकरण भी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. विभाग परिसर में इतनी झाड़ियाँ और गाजर-घांस हैं, कि यहाँ अब जानवरों ने डेरा जमा लिया है.. कई जगह तो पूरे के पूरे ट्रांसफार्मर ही झाड़ियों में घिरे हुए हैं... इस जंगलनुमा विभाग में आवारा पशु भी बेख़ौफ़ घूमते हैं...

इसके अलावा बदहाल केम्पस में चोरी का डर बना रहता है. इधर जिले में ट्रांसफार्मर गिरोह भी सक्रीय है, बावजूद इसके विभाग चैन की नींद सो रहा है. बदहाल बाउंडरी को निर्मित करने और खतरों की झाड़ियों को हटाने की कोई कवायद नहीं की जा रही है... अधिशाषी अभियंता एम. डी. चौधरी से बात की गई, तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही-
किसी भी विभाग की अनुशासनता उसकी व्यवस्थाओं से झलकती है... लेकिन यहाँ तो हाल एक दम खराब हैं. बहरहाल यहाँ काम करने वाले कर्मचारी अव्यवस्थाओं से परेशान है... देखना होगा अधिकारी अब इस ओर कब तक कार्रवाई कर पाते हैं...

No comments:

Post a Comment