प्रतापगढ़ में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक के सरे-आम अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है. मामला जिले के छोटीसादडी का है. छोटीसादडी थाना क्षेत्र के स्वरूपगंज का रहने वाला युवक लाला धाकड़ छोटीसादडी में बस स्टेंड पर मोटरबाइक रिपेरिंग का काम करता था. लेकिन इसकी गलती ये थी - कि इसका प्रेम सम्बन्ध एक अमीर व्यापारी की पत्नी से हो चला था. जब व्यापारी को इस बात की भनक लगी, तो उसने अपराध का रास्ता अपनाया. अपने 7 दोस्तों को लेकर यह शख्स लाला धाकड़ को अगवा करने छोटी सादडी पहुंचा. यहाँ लाला धाकड़ को इन्होने इन्डियन पेट्रोल पम्प के सामने से अगवा कर लिया. घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को इस मामले की सुचना दी, और लाला धाकड़ के छोटे भाई ने मामला दर्ज करवाया. सुचना मिलते ही पुलिस भी चौकन्नी हो गई. पुलिस को पता चला कि ये गाड़ियाँ निम्बाहेडा की ओर गई है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चित्तोड़गढ़ और निम्बाहेडा की पुलिस से कोरडीनेट किया. निम्बाहेडा टोल नाके पर एक गाडी को तो पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन दो गाड़ियाँ फरार होने में कामयाब रही. यहाँ पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
- दुर्गाशंकर मेनारिया पुत्र सत्यनारायण उम्र 21 वर्ष निवासी बडीसादड़ी जिला चित्तौडगढ़।
- नरोतम धाकड़ पुत्र रामेश्वर लाल धाकड़ उम्र 19 वर्ष निवासी मण्डावली थाना सदर निम्बाहैडा जिला चित्तौडगढ़।
- विशाल पुत्र कालूराम मेनारिया उम्र 36 वर्ष निवासी बडीसादड़ी जिला चित्तौडगढ़।
- प्रकाश पुत्र रामलाल भोई उम्र 32 साल निवासी बडीसादड़ी जिला चित्तौडगढ़।
- जीतु चैधरी पुत्र राजकुमार उम्र 22 साल निवासी मूंजवा थाना बडीसादड़ी जिला चित्तौडगढ़।
- श्यामलाल पुत्र भूरालाल धाकड़ उम्र 31 साल निवासी सेमलपुरा थाना कोतवाली चित्तौडगढ़
- सुनील पुत्र सत्यनारायण धाकड़ उम्र 23 साल निवासी फाचर अहीरान थाना सदर निम्बाहैडा जिला चित्तौडगढ़
- अमित पुत्र हीरालाल धाकड़ उम्र 30 साल निवासी भगवानपुरा थाना सदर निम्बाहैड़ा जिला चित्तौडगढ़
कालू राम रावत, एसपी : बस स्टेंड के पास लाला के गेरेज के पास 2 गाड़ियों में आरोपी आए. और अपहरण किया. पुलिस ने नाकाबंदी कराई. निम्बाहेडा पुलिस को सुचना दी. उन्होंने नाकाबंदी की. वहां सदर थाना क्षेत्र में एक वाहन में संदिग्ध लोग पकड़ में आए. एक वाहन जो कि लाला को लेकर फरार हुआ था. उसे घेराबंदी कर पकड़ा है. ऐसे में 8 गिरफ्तार हुए हैं. यह जानकारी में आया है कि अपराधी की पत्नी से अवैध सम्बन्ध की आशंका पर अपहरण हुआ था. पुलिस ने त्वरित नाकाबंदी की. और युवक को छुडाया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
प्यार और प्यार में विवाद कोई नई बात नहीं है. प्रेम-प्रसंग के मामलों में लोग अब क्राइम का रास्ता अपनाने लगे हैं, जो एक गंभीर विषय है. फिलहाल पुलिस ने तत्परता से की सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद, चैन की सांस ली है...
- प्रवेश परदेशी
No comments:
Post a Comment