Thursday, September 3, 2015

पानी में डूब एक और नाबालिग की मौत. सालमगढ़ थाना क्षेत्र के जालंधर खेडा की घटना. दोस्तों के साथ नहाने गया था बालक.


प्रतापगढ़ में पानी में डूब कर मरने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सालमगढ़  थाना क्षेत्र के जालंधर खेडा गाँव के निकट पत्थरों की खदान में नहाने गए 17 वर्षीय बालक की मौत हो गई. बालक अनिरुद्ध सिंह अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. इसी दरमियां वह पानी में डूब गया. पुलिस द्वारा शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया.

श्याम लाल प्रजापत, रिपोर्टर, अरनोद

No comments:

Post a Comment