Tuesday, September 8, 2015

प्रतापगढ़ में छात्रा के अपहरण के मामले ने पकड़ा तूल. छात्रा को ढूढने के लिए जिले भर में आंदोलन हुआ शुरू. स्कूल के शिक्षक पर है छात्रा को किडनैप करने का आरोप.




प्रतापगढ़ में अगवा हुई छात्रा का कोई सुराग नहीं मिलने के चलते लोगों का गुस्सा फूट पड़ा... धरियावाद के लोगों ने छात्रा को ढूंढने के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जल्द कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि शालोम स्कूल का पंकज डेविडसन नाम का टीचर सलोनी पालीवाल नाम की छात्रा को अपने साथ भगा ले गया। छात्रा 2 सितंबर से अपने घर से गायब है.. लोगों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक धर्म परिवर्तन में लिप्त है... और वो छात्रा को धर्म परिवर्तन के लिए ले ही ले गया है। पुलिस के लिए सिरदर्द बने इस केस में छात्रा को ढूंढने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है... जो मुंबई गई है। इसी के साथ इंदौर और रतलाम में भी पुलिस छापेमारी कर रही है। लेकिन अब तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है। ऐसे में लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही छात्रा को नहीं ढूंढा गया तो वो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

छात्रा को ढूंढने की मांग कर रहे लोगों का कहना है कि अगर स्कूल में भी छात्राएं सुरक्षित नहीं होंगी... तो वो अपनी बच्चियों को शिक्षित करने के लिए कैसे बाहर भेजेंगे। लिहाजा पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है।




धरियावद से गिरीश पालीवाल और संदीप माली की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment