Thursday, September 17, 2015

प्रतापगढ़ पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई. अवैध हथियार निर्माण के कारोबारी गिरफ्तार. कोटडी से गिरफ्तार आरोपी.



प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इनसे हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. दरअसल ये लोग हथियार तस्करी किया करते थे, जिस वजह से इलाके में घटनाएँ भी बढ़ रही थी. लम्बे समय से अवैध हथियारों का धंधा कर रहे ये लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए...! क्या है पूरा मामला देखिए!

मुखबिर की सुचना पर प्रतापगढ़ की अरनोद थाना पुलिस ने कोटड़ी के एक घर में छापा मारा। यहां से दो अवैध बन्दूकें, कारतूस व बन्दूक बनाने के उपकरणों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि अरनोद थाना प्रभारी गोपीचन्द मीणा को सूचना मिली कि कोटड़ी गांव में लालुराम बावरी एवं सूरजमल बावरी के घरों पर अवैध हथियार एवं हथियार बनाने के उपकरण है। इस पर पुलिस उप अधीक्षक जगदीश नारायण मीणा के निर्देशन में दो टीमों का गठन किया गया। टीमों ने दोनों के घर पर दबिश दी। जहां से दो टोपीदार बन्दूक, बारह बोर के दो कारतूस, एक जिन्दा व एक खाली, एक छुर्रा, एक टूटी हुई नाल, एक लकड़ी का बट बरामद किए। हथियार और उपकरण कहां से लाए है। इस बारे में पूछताछ की जा रही है. अवैध हथियार निर्माण पर पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है....

No comments:

Post a Comment