Thursday, September 17, 2015

प्रतापगढ़ पुलिस की मुहीम! अपराधिओं पर लगाम लगाने के लिए तैयार पुलिस. एसपी कालूराम रावत ने जारी किए विशेष निर्देश. क्या हैं निर्देश? देखिए इस रिपोर्ट में.



प्रतापगढ़ में क्राइम का बढ़ता ग्राफ पुलिस के लिए सिरदर्द से कम नहीं है. सट्टेबाजी, फायरिंग, फिरौती, मारपीट, और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे मामलों ने पुलिस समेत प्रतापगढ़ के लोगों की नींद उड़ा दी है. लेकिन इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. अपराधियों की चाल नाकाम करने के लिए पुलिस ने मुहीम छेड़ी है.

प्रतापगढ़ में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस ने अपराध को पूर्ण रूप से ख़त्म करने की मुहीम शुरू की है. प्रतापगढ़ एसपी कालूराम रावत ने समस्त थानाधिकारियों को अपराधियों के फोटो, फिंगर प्रिंट, फूट प्रिंट संभाल कर रखने को कहा है. साथ ही आदतन अपराधियों की हिस्टरीशीट खोली जा रही है. प्रतापगढ़ मध्यप्रदेश से सटा इलाका है, ऐसे में वहां की पुलिस से लगातार कोर्डिनेट करने के भी निर्देश दिए हैं. एसपी ने सीमावर्ती थानों के थानाधिकारियों को अंतर्राज्यीय पुलिस ने क्राइम मीटिंग करने के निर्देश दिए हैं.

प्रतापगढ़ में जबरन वसूली के मामले बढ़ रहे हैं. फिरौती माँगना यहाँ आम हो चला है, जिस वजह से फायरिंग जैसी घटनाएँ भी हो रही है. इसे देखते हुए सभी थानाधिकारियों को जबरन वसूली करने के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. हत्या की अधिकतर वारदातें रात को हो रही है, ऐसे में रात्री गश्त बढ़ाकर संभावित जगहों पर निगरानी भी रखनी शुरू हो चुकी है.

No comments:

Post a Comment