पुलिस की गिरफ्त में आए ये आरोपी बड़े शातिर हैं, जो एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. दरअसल प्रतापगढ़ की धमोतर थाना पुलिस को सुचना मिली कि चुनाघाटी से पहले मेन-हाईवे रोड से पाॅलोटेक्निक काॅलेज जाने वाले कच्चे रास्ते पर राजस्थान के कई थानों का वाण्टेड अपराधी देवीसिहं सोंधिया समेत नानालाल दिलीप मोग्या, अशोक गुर्जर, गोपाल जाट, संग्रामसिहं राजपूत कार, लोडिंग टेम्पो और अन्य समान लेकर बैठे हैं, जो कि डोडा चुरा गोदाम को लूटने का प्लान बना रहे हैं. सुचना को गंभीरता से लेते हुए धमोतर थानाधिकारी उदय सिंह जाप्ता समेत मौके पर पहुंचे, तो मेन हाईवे रोड से करीब 50 मीटर दूरी एक कार व टेम्पो दिखाई दिया, जिस पर पुलिस बल द्वारा ललकारने पर पांच लोग वाहन छोड़कर भागने लगे... जिनको घेरकर हिरासत में लिया गया. पुलिस को देख अपराधी हक्के-बक्के रह गए, लेकिन इससे पहले की वो फरार हो पाते, पुलिस की गिरफ्त में आ गए... पुलिस ने आरोपियों से एक चोरी की कार, एक लोडिंग टेम्पो, एक मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए हैं. आरोपियों से 6 मोबाईल फोन और लूट की योजना में प्रयुक्त होने जा रहे एक चाकू , 5 बांस की लाठियां और आँखों में डालने वाले मिर्ची पाउडर, रस्सी भी बरामद किए हैं. आरोपियों को धारा 399, 402, आईपीसी के तहत गिरफतार किया है.
अपराध में शरीक पांच आरोपी-
1. देवीसिहं पुत्र धूलसिहं सोंधिया उम्र- 35 वर्ष, निवासी गोमाना थाना छोटीसादडी
2. गोपाल पुत्र श्यामलाल जाट उम्र- 30 वर्ष, निवासी जमलावदा थाना छोटीसादडी
3. अषोक पुत्र राजमल गुर्जर उम्र- 20 वर्ष, निवासी सूबी थाना छोटीसादडी
4. नानालाल उर्फ दिलीप कुमार पुत्र नन्दा मोग्या उम्र 327 वर्ष, निवासी नलवाई थाना बडीसादडी
5. संग्रामसिहं पुत्र लालसिहं उर्फ ईष्वरसिहं राजपूत उम्र 27 वर्ष, निवासी कोलवी मंदिर थाना रठांजना
श्री रतन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक : पुलिस मुख्यालय और रेंज ऑफिस के निर्देश पर देर रात नाकाबंदी करवाई थी. इस दौरान धमोतर थाना पुलिस द्वारा एक गेंग को पकड़ा गया. लूट की योजना बना रहे थे, जिनसे एक कार, टेम्पो, और बाइक बरामद की है. इनमे देवी सिंह सिसोदिया नाम का एक बदमाश है, इसके साथ कई दुसरे आरोपी हैं, जो कई वारदातों में शरीक रह चुके हैं.
गिरफतार बदमाशों में से देवीसिहं सोंधिया मादक पदार्थो का तस्कर होकर थाना निम्बाहेडा व थाना जैतारण जिला पाली में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में वांछित अपराधी है... साथ ही गोपाल जाट के खिलाफ थाना डूंगला व थाना बघाना जिला नीमच पर दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं. एक और आरोपी नानालाल उर्फ दिलीप मोग्या शातिर वाहन चोर होकर थाना बडीसादडी में वाहन चोरी व चोरी के चार प्रकरण दर्ज हैं. प्रतापगढ़ पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी कर बड़ी लूट को होने से तो रोका ही है, साथ ही कई थानों की तलाश भी पूरी की है. क्योंकि आरोपियों की लम्बे अरसे से अन्य थानों में भी तलाश जारी थी. प्रतापगढ़ पुलिस ने मानों कार्रवाई की हेट्रिक मारी हो. लगातार हो रही कार्रवाई से अपराधियों में हडकंप है. बहरहाल पुलिस ने एक बड़ी वारदात को होने से रोका है, जिसे एक बड़ी सफलता कहा जा सकता है.
No comments:
Post a Comment